अच्छा समय आने से पहले मिलते हैं यह संकेत?

0
279

दोस्तों हमारे जीवन में धन का क्या महत्व है यह भी किसी से छिपा हुआ नहीं है धन के अभाव में कोई भी व्यक्ति खुश नहीं रह सकता यह मात्र कहने की बात है। धन ही जीवन में सब कुछ नहीं होता धन से हम रिश्ते और खुशियां नहीं खरीद सकते, वास्तव में धन सब कुछ तो नहीं लेकिन कुछ तो होता है। धन को पास में होने से खुशियां भी अपने आप ही खिंची चली आती है यदि जीवन में धन का महत्व नहीं होता तो क्यों धन को कमाने के लिए रात दिन एक कर देते हैं।अच्छा समय आने से पहले मिलते हैं यह संकेत?

अच्छा समय आने से पहले मिलते हैं यह संकेत?

दोस्तों धन की कामना हर कोई करता है हर कोई धनवान बनने की सपना देखता है और हर कोई को एक सुख सुविधा भरपूर होने की आकांक्षा होती है। यह जीवन का कटु सत्य है कि जिसकी जेब में पैसा होता है उसकी मुट्ठी में दुनिया होती है अब गरीब के साथ कोई नहीं होता है। इसलिए सारा जमाना मां लक्ष्मी जी की आराधना करता है और धन संपत्ति की कामना करता है। दोस्तों मां लक्ष्मी हर किसी पर आसानी से पसंद नहीं होती मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना बड़ा मुश्किल कार्य है लेकिन जिस पर मां लक्ष्मी की कृपा हो जाए वह कभी दुखी नहीं रहता है।

मां लक्ष्मी अपने हर सच्चे भक्तों पर किसी ना किसी दिन अपना कृपा जरूर करते हैं और हमारे भक्ति से प्रसन्न हो कर हमारे घर भी आती है और मां लक्ष्मी जब भी हमारे घर में आती है तो आने से पहले कुछ ऐसे संकेत देती है जिससे हमें पहले ही समझ में आ जाता है कि हमारे घर में मां लक्ष्मी निवास करने आने वाली है। हमारे दुख और दरिद्रता के दिन अब समाप्त होने वाले हैं क्योंकि शास्त्र में बताए गए हैं यह संकेत अत्यंत सुख और भाग्यशाली माने गए हैं। यह साक्षात मां लक्ष्मी के आगमन के संकेत माने जाते हैं अगर आपको भी ऐसे संकेत मिले तो आपको भी समझ जाना चाहिए की मां लक्ष्मी की अब आप पर बरसने वाली है तो आइए जान लेते हैं उन संकेतों के बारे में।

काले एवं लाल रंग कि चीटियां घर में आना।

पहला संकेत काले रंग की चीटियां तथा लाल रंग की चीटियां दोनों होती है। इसमें लाल रंग का घर में हुआ शुभ मानी जाती है जबकि काली चीटियां अत्यंत शुभ होती है और बिल्कुल भी हानिकारक नहीं होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली रंग के चीटियां को मां काली का रूप माना जाता है।

घर में यदि काली रंग की चीटियां गोलाकार में यदि घूमती नजर आए तो यह भौतिक शुभ संकेत माना गया है। यह मां लक्ष्मी जी का घर में आगमन का संकेत है इसलिए काली रंग की चीटियां दिखाई दे तो उसे हल्दी कुमकुम चढ़ाएं और उन्हें खाने के लिए आटा और शक्कर दें क्योंकि ऐसा करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिलती है और घर में धन की बढ़ोतरी होती है। काले रंग की चीटियों को झाड़ू से घर के बाहर बिल्कुल भी नहीं निकालें।

घर में छिपकली का आना 

दूसरा लक्षण चीटियों की तरह छिपकलियों को भी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। घर में यदि अचानक तीन छिपकली यदि एक स्थान पर दिखाई दे तो यह बहुत शुभ माना जाता है यह मां लक्ष्मी जी का आगमन का संकेत है। यदि छिपकली आकर एक दूसरे का पीछा करते हैं तो ऐसा माना जाता है कि यह घर के उन्नति का संकेत है।दीपावली के दिन तुलसी के पौधे में दिखाई देना अत्यंत शुभ माना जाता है और भरपूर धन मिलने का संकेत है इसलिए इस अवसर पर यदि छिपकली दिखाई दे तो उस पर कुमकुम चावल जरुर चढ़ाएं।

घर में पक्षी का आना 

तीसरा संकेत पक्षियों द्वारा दोस्तों शास्त्रों में कुछ पक्षियों का हमारे घर या घर के आसपास रहना अशुभ माना गया है तो वहीं कुछ पक्षियों के रहने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है।दोस्तों यदि आपके घर मैं कोई चिड़िया आकर कोई हौसला बनाती है तो बहुत ही शुभ संकेत माना गया है मां लक्ष्मी का घर में आने का संकेत है। इसलिए यदि आपके घर में यदि कोई चिड़िया घोंसला बनाती है तो उसे भूल से भी तोड़ने की कोशिश ना करें क्योंकि आपके जीवन में आने वाले अपार धन का संकेत है। इसके विपरीत यदि बाज कोआ जैसे बार-बार आने लगते हैं तो यह अत्यंत अशुभ संकेत माना जाता है।लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू का दिखाई देना शुभ माना गया है।

शंख की ध्वनि

शंख की ध्वनि की आवाज दिन में कभी या मुख्यता सुबह या शाम को नृत्य शंख की ध्वनि सुनाई देती है तो यह अत्यंत शुभ मानी जाती है इसका अर्थ है की मां लक्ष्मी प्रसन्न है और जल्द ही आपके घर और जीवन में प्रवेश करने वाली है। जिससे आपकी आर्थिक संकट दूर होकर सुख समृद्धि आने वाली है।

हाथो में खुजली होना 

चौथी बात यदि बार-बार आपके दाएं हाथ की हथेली लगातार खुजली हो रही हो तो यह भी धन की संकेत है मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपकी हर मनोकामना पूरा करने वाली है।

पांचवी बात हम जानते हैं हमारे सपने भी हमें लगातार कुछ ना कुछ संकेत देते रहते हैं इसलिए हमें धन लाभ होता है तो मां लक्ष्मी जी का संकेत सपने में देती है यदि यदि हम सपने में झाड़ू, घड़ा, सांप, नेवला, उल्लू देखते हैं तो निश्चित ही हमें निकट भविष्य में धन लाभ होने वाला है। हम यदि वास्तव में नेवला को देखते हैं घर के बाहर निकलते ही किसी को झाड़ू लगाते और साफ सफाई करते देख लेते हैं तो यह भी धन का संकेत है और मां लक्ष्मी का आगमन होता है

भाग्य बदलने से पहले मनुष्य को मिलते हैं यह संकेत?

भगवान श्री कृष्ण के अनुसार अच्छे लोगों के साथ बुरा क्यों होता है जानिए?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here