इन घरों में भूत प्रेत जल्दी क्यों आते हैं?

0
172
घर में भूत प्रेत क्यों आते हैं?

मित्रों यदि आप दिन-रात पूजा पाठ करते हैं लेकिन फिर भी आपके घर में कुछ अजीबो गरीब और अनपटी चीजें हो रही है. कुछ ऐसा जो आप को डरने पर मजबूर कर रहा हूं तो कहीं आपके घर में किसी आत्मा का वास तो नहीं है .अब सोचने वाली बात ये है कि ज्यादा पूजा पाठ वाले व्यक्ति के घर में भूत प्रेत क्यों प्रवेश कर जाते हैं ? तो चलिए जानते है.

इन घरों में भूत प्रेत जल्दी क्यों आते हैं?

बता दें कि इन घरों में भूत तभी प्रवेश करते हैं जब आपके घर की सकारात्मक शक्तियां कमजोर होती है यानी आपके घर के कुल और पितृ कमजोर होते हैं यह शक्तियां जब कमजोर होती है तभी नकारात्मक शक्तियां इन पर असर करती है. सोचने वाली बात है वह संकेत कौन से हैं?

पहला कभी-कभी ऐसा होता है कि हम किसी भगवान को प्रसन्न करने के लिए किसी चीज की बलि दे देते हैं तभी काली शक्तियां उस इंसान के घर में प्रवेश कर लेती है इसलिए कहा जाता है कि यदि आप किसी के बलि देने वाले हैं तो ऐसा करने से पहले सोच विचार कर लें.

दूसरा मित्रों जब कभी आप मीठा खाकर कहीं जाते हैं तो आपके मुंह से मीठी की सुगंध आती है वो सुगंध हवा में रह रहे भूतों को संकेत देती है ऐसे में आप किसी सन्नाटे वाली जगह से गुजर रहे हैं तो ये उस आत्मा को संकेत देती है जो मरने से पहले मीठा खाना चाहती थी इसलिए वो आत्मा किसी ऐसे मनुष्य को पकड़ती है जो कोई मिठाई घी या कुछ मीठा खाकर किसी एकांत वाली जगह पर जा रहा होता है जिसके जरिए बाद में वह आपके घर आ जाती है .

तीसरा भूतों को महिलाओं का बाल भी आकर्षक लगते हैं इसलिए वो जल्द ही महिलाओं के ऊपर हावी हो जाते हैं इसलिए महिलाओं से कहा जाता है कि यदि वे किसी मंदिर में जाए तो बाल बांध कर ही जाए .इसके अलावा रात में शीशा देखने के लिए और सुगंधित कोई वस्तु का इस्तेमाल करने के लिए भी मना किया जाता है क्योंकि भूत यह सब सुंघकर आपके घर आ जाता है. अब आपको बताते हैं कुछ गलतियों के बारे में जिसे करने से भूत प्रेत आप पर आ सकते हैं या आपके अंदर प्रवेश कर सकते हैं.

भूत प्रेत इंसानों पर सवार होना

पहला कभी भी किसी पेड़ के नीचे पेशाव लघुशंका नहीं करनी चाहिए. लोग कहीं भी मूत्र विसर्जन कर देते हैं या कहीं भी थूक देते हैं ऐसे में अगर आप जमीन पर कहीं भी पेशाब करते हैं तो समझ जाइए और देखिए कि जहां आप ये सब कर रहे हैं कहीं उसके आसपास शमशान या मुर्दा घाट मंदिर तथा कब्र ना हो. ज्यादातर लोग यह हरकतें गांव में कर देते हैं जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ता है.

दूसरा यदि आप कहीं प्राचीन या खंडहर में घूमने गए हैं और वहां पर अपने मित्र या किसी करीबी को आवाज लगाते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि एक नाम के कई लोग होते हैं और इसी का फायदा उठाते हुए भूत प्रेत उनके पीछे पड़ जाते हैं. आत्माओं को यह लगता है कि वह इंसान उन्हें बुला रहा है इसलिए वह उनका पीछा करते हुए उनके घर में वास करने लगते हैं. धीरे-धीरे करके वह आत्मा आप को नुकसान पहुंचाने लगती है और इसका प्रमाण आपको आगे चलकर दिखता है. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि आप अपने थोड़े से मजे के लिए खंडहर में यह सब ना करें.

तीसरा ऐसा कहा जाता है कि रात के वक्त भूत प्रेत आदि की बातें नहीं करनी चाहिए यदि रात में कोई उनकी बातें करता है तो उनको भूत का एहसास भी होने लगता है और एक खास बात कि दंपति को 12:00 बजे से 3:00 बजे के पहले बिना कपड़ों के नहीं रहना चाहिए इनका असर उनके होने वाली संतान पर पड़ता है उसे नकारात्मक शक्तियां घेर लेती है ऐसे में संबंध बनाने से पहले इस बात का ध्यान रखें वरना आगे चलकर वह आपके जीवन को मुश्किल में डाल सकती है. 

स्कंद पुराण :- भुत-प्रेत क्या खाते हैं और कहा करते है ये वास?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here