मित्रों आज का समय ऐसा है कि किसी की भी इच्छा कम नहीं होती, हर दिन यह दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. लोग अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं फिर चाहे उनकी जेब में पैसा हो या ना हो.अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वह दूसरी इंसान से कर्ज तक ले लेते हैं.अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि व्यक्ति कर्ज तो ले लेता हैं लेकिन उसे चुकाना मुश्किल होता है.ऐसे में आज हम आपको कर्ज से मुक्त होने के लिए कुछ अचूक उपाय जानेंगे जिसका वर्णन वास्तु शास्त्र में मिलता है,तो चलिए जानते हैं?कर्ज से परेशान है तो करें यह उपाय – वास्तु शास्त्र?
कर्ज मुक्ति के उपाय -वास्तु शास्त्र
1. हर सोमवार के दिन बरगद यानी वट के वृक्ष में जल चढ़ाना होगा. इसके लिए एक लोटा जल ले और उसमें पीसा हुआ एक चुटकी चावल और हल्दी डाल दे इसके बाद उस जल को वट बृक्ष के जड़ में चढ़ाते हुए उनसे अपने कर्ज की मुक्ति की बात कहे,ऐसा आपको 5 सोमवार करना है और तीसरे सोमवार को बरगद के पेड़ के जड़ का एक छोटी सी टुकड़ा लेकर एक कपड़े में लपेट ले और उसे अपनी जेब में लगभग 2 से 3 महीने के लिए रख ले. बता दे कर्ज मुक्ति के उपाय के लिए वटवृक्ष के जड़ को एक अच्छा उपाय माना जाता है,क्योंकि उस पर लक्ष्मी जी की बहुत दया होती है और ऐसा हम नहीं हमारी पुराण कहते है,और इसलिए आप ने ऐसा कर लिया तो आपके ऊपर चाहे जितना भी कर्ज हो आप उससे मुक्त हो जाएंगे.
2.. सबसे पहले आपको एक नारियल लेना होगा और उसमें स्वास्तिक बनाना होगा इसके लिए चमेली के तेल में सिंदूर मिला ले और फिर उससे स्वास्तिक बनाएं. इसके बाद उसमें भोग के लिए कुछ मीठा रख ले उस नारियल को मंगलवार के दिन हनुमान जी पर चढ़ाएं. अगर आप 4-5 मंगलवार ऐसा कर लेते हैं तो आपको इसका लाभ जरूर मिलेगा इतना ही नहीं तीसरे मंगलवार से ही आपको इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा लेकिन याद रहे यह उपाय केवल पूरी पवित्रता और श्रद्धा के साथ किया जाना चाहिए .
3. आपको अपनी हाइट यानी आपकी लंबाई के बराबर एक काला धागा लेना होगा और उसे नारियल में लपेट देना है और इसके बाद उस नारियल पर रोली फूल और कुछ मीठा जल चढ़ाकर अपने भगवान को याद करते हुए उसे किसी जल में बहा दें यह याद रहे कि वह जल बहता हुआ होना चाहिए तो अच्छा रहेगा. आप उसे किसी नदी में बहाए क्योंकि नदी का जल हमेशा बहता हुआ रहता है, दरअसल इसके पीछे की वजह आपके कर्ज से जुड़ी हुई है वह नारियल बहता हुआ जितना दूर जाएगा आपका कर्ज भी आपसे उतना ही दूर जाएगा,तो यह उपाय जरूर करें .
कर्ज से परेशान है तो करें यह उपाय – वास्तु शास्त्र?
4.. यह बेहद ही सरल उपाय है इसके लिए आपको मुंग उबाल लेना है और उसमें घी शक्कर मिला ले और हर बुधवार के दिन इसे गाय को खिलाएं, गाय माता आपकी सारी परेशानियों को दूर कर देगी. आपको बता दें हमारे सनातन धर्म के अनुसार गाय माता में 33 कोटि देवता वास करते हैं इसलिए गाय हमारे लिए बहुत पूजनीय होती है,उनके जरिए हम एक साथ कई भगवानों को खुश कर सकते हैं.
5.. यह बेहद ही खास उपाय हैं इसको करने से निश्चित ही आपके सारे परेशानियां दूर हो जाएगी,लेकिन यह काम आपको खास दिन या किसी तय समय के अनुसार ही करना होगा इसके लिए आपको हर मंगलवार रात को 11 से 1 बजे के बीच ग्यारह बार हनुमान जी का पाठ करना होगा,और उस से पहले हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाना ना भूले. अब सबसे पहली बात यह कि आपको यह उपाय 11 मंगलवार करना होगा,और दूसरी बात यह कि जो समय बताया गया है वह समय पर ही करें,दरअसल इसके पीछे का कारण यह है कि रात के समय शोर काफी कम होता है और शांति होने के कारण भगवान के पूजा में मन आसानी से लग जाता है,इसको करने से आपका कर्ज जल्दी उतर जाएगा.
6.. पुराणों कि माने तो इस मंत्र से आपका सारा कर्जा उतर तो जाएगा साथ ही आप की गरीबी भी दूर हो जाएगी, माता लक्ष्मी की ऐसी कृपा बरसेगी कि आपके सारे परेशानियां दूर हो जाएगी,वह मंत्र है-ॐ जूँ सः इस मंत्र का जाप आपको रोज करना है तथा जल्द ही आप इसका असर भी महसूस करने लगेंगे. इसी के साथ आपको बता दे कि आप उधारी लेने और देने से बचे,जरूरत पड़ने पर आपके संगी साथी और आपके परिवार के मदद करने के लिए अच्छी बात है लेकिन उधारी लेना और देना आपके लिए कई बार मुसीबत खड़ा कर सकता है. मदद करने के रूप में किसी को उधार देने से माता लक्ष्मी रूठ जाती है और आपके घर कभी नहीं आती, वहीं गुरुवार और शुक्रवार को उधारी लेना और देना काफी अशुभ माना जाता है. यह सब उपाय अपनाकर आप अपने कर्ज से मुक्ति होकर खुशहाल जीवन जी सकते हैं.
श्री कृष्ण कहते है इन 5 चीजें दान करने से भयंकर गरीबी आती है?