आखिर भूत प्रेत रात की समय ही क्यों दिखते हैं क्या है इसके पीछे का रहस्य. मित्रों अक्सर आपने भूत प्रेत से जुड़े कई किस्से और कहानियों को लोगों से सुना होगा वही हम में से कई लोग जब रात के समय अंधेरे में होते हैं तो कुछ अजीबो गरीब महसूस होने लगता है, मानो की कोई भूत प्रेत हमारे सामने या आसपास हो. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर भूत प्रेत रात के समय ही क्यों दिखते हैं दिन के समय वो क्यों नहीं दिखते।भूत प्रेत रात के समय में ही क्यों दिखते हैं?
भूत प्रेत रात के समय में ही क्यों दिखते हैं?
वैसे तो भूत प्रेत और आत्माओं के रहस्यों से अब तक पर्दा नहीं उठ पाया है वही दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस बात का दावा करते हैं कि उन्होंने भूतों को देखा है. एक शोध के अनुसार मरे हुए व्यक्ति की आत्मा उसके शरीर के खत्म होने के बाद भी जिंदा रहती है यही आत्मा अपने अस्तित्व को अलग अलग ढंग से व्यक्त करने का प्रयास करती है इसे ही भूत प्रेत कहा जाता है. वहीं जिन लोगों ने भूत प्रेतों को रात में देखने का दावा किया है उनमें से ज्यादातर लोगों ने उन्हें रात के समय ही देखा है. तो चलिए आज हम इसी रहस्य के बारे में जानते हैं.
वैसे तो भूत प्रेत को लेकर कई मान्यताएं और दृष्टिकोण है. भूतों पर भरोसा करने वाले लोगों की माने तो जिन मनुष्यों की अभिलाषा पूर्ण नहीं हो पाती या उनके अपने समय से पहले मृत्यु हो जाती है वही लोग भूत बनकर इधर-उधर भटकते हैं. अब तक जितने भी लोगों ने भूत प्रेत देखने की बातें करी है उन्होंने उन्हों रात के समय में ही देखा होता है. अब बताते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रात के समय काफी शांति होती है रात के वक्त किसी तरह का शोरगुल नहीं होता है यही एक बड़ा कारण है जिसके चलते भूत प्रेत रात के दौरान सक्रिय हो जाते हैं.
नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव
इसी के साथ आपको ये भी बता दें की भूत प्रेत जिंदा लोगों के साथ सोते वक्त क्या क्या कर जाते हैं. ऐसा कई बार बहुत से लोग बताते है कि सोते वक्त उनके साथ भूत प्रेत या जीन संबंध बनाते हैं या बनाने की कोशिश करते हैं. उन लोगों को मन ही मन ये बात बहुत दिक्कत कर रही होती है और उनके अंदर डर बढ़ने लगता है. उनको ऐसा महसूस होने लगता है कि उनके साथ ये सब वास्तविक मैं हो रहा है लेकिन जब वह आंख खोलते हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ होता है और उनके आसपास कोई होता भी नहीं है.
यह सब चीजें लोगों के साथ तभी होती है जब वह गहरी नींद या सो रहे होते हैं चलिए अब बताते हैं इसके पीछे का कारण क्या है. ऐसा तब होता है जब किसी व्यक्ति के परिवार के लोग भूत या जीन के रूप में उनके साथ संबंध बनाने का प्रयास करते हैं ऐसा ज्यादातर लोगों के साथ सोते समय होता है और वो लोग समझ ही नहीं पाते कि ऐसा उनके साथ क्यों होता है. कभी कभी सोते समय आपने सपने में किसी के साथ संबंध बना लिया हो और सुबह जब आप उठते हैं तो सपने के बारे में आपको अचानक से ध्यान आ जाता है जिसका यही मतलब है की सपने में आपके साथ भूत या प्रेत ने ही संबंध बनाया है.
भूत प्रेतों के बारे में रहस्यमई जानकारी
ये एक बहुत रहस्यमय में घटना होती है जो किसी ना किसी के साथ घटती ही है. ऐसे में यह माना जाता है कि इंसान का संबंध केवल इस दुनिया से नहीं बल्कि दूसरी दुनिया से भी है. अब आपको बता दें कि कैसे आप बाहरी लोगों के ऊपर हावी होती है. ज्यादातर भूत प्रेत उन लोगों के ऊपर हावी होते हैं जो भगवान में विश्वास नहीं रखते या नास्तिक होते हैं. ऐसे में भगवान के नीचे या कह सकते हैं बुरी शक्ति इन लोगों के ऊपर हावी होने लगती है और तो और वह उन्हें कमजोर करने के लिए उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगती हैं.
तथा व्यक्ति कि वो ऊर्जा छीन लेती है जो उन्हें थोड़ा बहुत भी सकारात्मक रखती है. ऐसा उन्हीं लोगों के साथ होता है जो अपने मन में दूसरों के लिए बुरा सोचते हैं या नकारात्मक भावना रखते हैं और कभी-कभी तो उल्टा भी हो जाता है कि उनकी उसकी ऊर्जा छीनी नहीं जाती बल्कि और बढ़ा दी जाती है लेकिन ऐसा उन्हीं लोगों के साथ होता है जो किसी का भला या अच्छा सोचते हैं.
वहीं यदि कोई जाने अनजाने मैं बहुत सी उर्जा अपने अंदर समेटने लगता है तब उसके साथ नकारात्मक शक्ति संबंध बनाने लगती है और ऐसा तभी होता है जब वहां बहुत सारा खाना खाने लगता है तथा दिन भर सोने लगता है ऐसे में उस व्यक्ति के अंदर कोई भी ऊर्जा ना रहे इसलिए भूत प्रेत संबंध बनाते हैं और उन्हें कमजोर करते हैं इसीलिए कहा जाता है कि अपनी उर्जा को अच्छी जगह लगाने के लिए आप जागते वक्त एक्टिव रहें और सोते समय भी ताकि अगर नींद में भी कोई कुछ बोले या करे तो आप तुरंत सतर्क हो जाएं.
स्कंद पुराण :- भुत-प्रेत क्या खाते हैं और कहा करते है ये वास?