मुल्तानी मिट्टी क्या है चेहरे पर लगाने के फायदे जानिए

0

मुल्तानी मिट्टी

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे मुल्तानी मिट्टी के बारे मे, मुल्तानी मिट्टी के फायदे, मुल्तानी मिट्टी के फायदे बालों के लिए, मुल्तानी मिट्टी के नुकसान, मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं, मुल्तानी मिट्टी क्या है,मुल्तानी मिट्टी कहा मिलता है, मुल्तानी मिट्टी क्या है चेहरे पर लगाने के फायदे जानिए, तो चलिए जानते है।

मुल्तानी मिट्टी क्या है चेहरे पर लगाने के फायदे जानिए

आपलोगो ने मुल्तानी मिट्टी का नाम तो सुना ही होगा क्या आपको पता की मुल्तानी मिट्टी कैसे बनती है, [wpdiscuz-feedback id=”8xc0jkuhqm” question=”मुल्तानी मिट्टी क्या है” opened=”1″]मुल्तानी मिट्टी एक प्रकार की मिट्टी ही है जो की इस मिट्टी को प्रकृति का एक प्रकार का उपहार मना जाता है। मुल्तानी मिट्टी मे बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते है। इस मिट्टी को बनने मे सैकड़ो या हजारों साल लग जाते है तब ये मुल्तानी मिट्टी का रूप ले लेती है [/wpdiscuz-feedback]और फिर बाद मे ये पत्थर का रूप का हो जाती है। मुल्तानी मिट्टी पुरे देश भर मे प्रसिद्ध मिट्टी है यह मिट्टी देश के कुछ चंद हिस्सों मे ही पाया जाता है और यह मिट्टी आपको बाजार मे भी आसनी से मिल सकता है।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे क्या होते है जानिए चेहरे पर लगाने से?

पहले के ज़माने मे, आज से सैकड़ो एवं हजारों सालो पहले जब लोग नहाते थे तब तो कोई साबुन या शैम्पू या कोई क्रीम तो नहीं होता था, तो उस समय लोग तो नहाते कैसे होंगे क्या आपलोगों ने ये कभी सोचा है उस समय लोग नहाने मे मुल्तानी मिट्टी का ही प्रयोग करते थे और मुल्तानी मिट्टी से नहाने पर उनकी त्वचा नार्मल एवं खूबसूरत रहता था।

और जब धीरे धीरे समय बदलता गया तब सब कुछ विलुप्त हो गया और अभी के समय मे भी मुल्तानी मिट्टी की लोकप्रियता उतनी ही है लेकिन पहले तो ये फ्री या सस्ती मे मिलती थी और आज के समय मे इस मिट्टी को खरीदने के लिए पैसे देने पड़ते है। तो चलिए जानते है पहले के ज़माने मे लोग जब मुल्तानी मिट्टी से नहाते थे तो उनको क्या क्या फायदा होता था।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे

अगर आप मुल्तानी मिट्टी से नहाते है प्रतिदिन तो आपकी त्वचा कोमल एवं स्वच्छ रहती है। [wpdiscuz-feedback id=”dskvnjobp4″ question=”मुल्तानी मिट्टी के फायदे ” opened=”1″]मुल्तानी मिट्टी मे मैग्नीशियम क्लोराइड पाया जाता है जो आपकी त्वचा पर होने वाली इंफेक्शन को दूर करता है। अगर आपके चहरे पर कील मुँहासे होते है तो आप मुल्तानी मिट्टी मे नीबू के रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाने से कील एवं मुँहासे से राहत मिलती है।[/wpdiscuz-feedback] अगर आप नहाने के बाद अपने त्वचा को स्लीम रखने के लिए कोई क्रीम या बोडीलॉशन का उपयोग करते है तो आप अगर सिर्फ मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करते है नहाने के समय तो आपकी त्वचा हमेशा के लिए स्लीम एवं खूबसूरत रहेगी, जिससे आपको बोडीलॉशन या कोई क्रीम का पैसा बच जायेगा।

आप अगर प्रतिदिन मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करते है नहाने के समय तो आपकी त्वचा हमेशा के लिए जवान रहती है और आपके चेहरे पर झुर्रिया नहीं आती है। अगर आपकी तेलीय त्वचा है और इसके कारण चेहरे पर मुँहासे एवं फुंसिया आने लगती है तो आपको मुल्तानी मिट्टी का उपयोग जरूर करना चाहिए।

मुल्तानी मिट्टी के नुकसान

इस मिट्टी का अधिकतर इस्तेमाल गर्मी के मौसम मे किया जाता है इसका इसका इस्तेमाल सर्दियों के मौसम मे ना करें क्यों की [wpdiscuz-feedback id=”p22tdoy7yp” question=”मुल्तानी मिट्टी के नुकसान” opened=”1″]मुल्तानी मिट्टी का तासीर ठण्ड होती है अगर किसी की नार्मल त्वचा है और वो ठण्ड के दिनों मे मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करता है तो उनकी त्वचा सूखी एवं बेजान हो सकती है और उसे सर्दी एवं जुखाम होने की सम्भवना होती है[/wpdiscuz-feedback], इसलिए अधिकतर लोग मुल्तानी मिट्टी का उपयोग गर्मियों के मौसम मे करते है।

इस मिट्टी का उपयोग ड्राई स्किन वाली त्वचा को नहीं करना चाहिए इससे उनकी त्वचा और भी सूखी और बेजान हो सकती है अगर किसी की त्वचा सूखी हो और वो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहता है तो वो मुल्तानी मिट्टी मे बादाम का पेस्ट मिलाकर कर सकता है इससे उसके त्वचा पर कोई नुकसान नहीं होगा।

मुल्तानी मिट्टी कहा मिलता है

मुल्तानी मिट्टी किस दुकान पर मिलती है 

अगर [wpdiscuz-feedback id=”4kf3xafrq5″ question=”मुल्तानी मिट्टी किस दुकान पर मिलती है ” opened=”1″]आप मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करना चाहते है तो आपको यह बाजार मे आसानी से किसी मेडिकल शॉप या किराने दुकान पर मिल जायेंगे जो 20 से 30 रुपए मे 100 ग्राम तक मिल जायेंगे, जिन्हे आप लेकर use कर सकते है। [/wpdiscuz-feedback]

मुल्तानी मिट्टी कहां मिलती है

[wpdiscuz-feedback id=”a6yjkd3g44″ question=”मुल्तानी मिट्टी कहां मिलती है” opened=”1″]मुल्तानी मिट्टी राजस्थान के बाड़मेर और बीकानेर जिले मे पाया जाता है इस स्थान पर मुल्तानी मिट्टी की पूरी खदान ही है जो पुरे देश भर मे यहाँ से इस मिट्टी की सप्लाई होती है [/wpdiscuz-feedback]

गुलाब जल के फायदे, चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

वजन बढ़ाने के तरीके घरेलू उपाय, जान कर चौक

जायेंगे?

चने खाने के क्या फायदे है, जानकर हैरान हो जाओगे?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here