सफ़ेद बाल होने से कैसे रोके घरेलू उपाय, पूरी जानकारी हिंदी मे?
सफेद बालों से छुटकारा कैसे पाये
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे बाल सफेद क्यों होते हैं, सफ़ेद बालो का इलाज, बालों को सफ़ेद होने से कैसे रोके, सफेद बालों से छुटकारा कैसे पाये।
बाल सफेद क्यों होते हैं
आज के समय मे बालों की असमय मे सफ़ेद होने की समस्या से बहुत से लोग परेशान है, उम्र के साथ साथ अगर बालों मे सफेदी आती है तो वो स्वभाविक है की 40 से 50 की उम्र मे किसी के भी बाल सफ़ेद होते है तो सामान्य बात होती है। लेकिन आज कल आप देख सकते है की कम उम्र मे 20 से 30 साल की उम्र मे काफ़ी लोगों के बाल सफ़ेद हो जाते है। तो इसके सबसे पहले कारण जानने की जरुरत है की ये कम उम्र मे बाल इतनी जल्दी कैसे सफ़ेद हो जाती है तो चलिए जानते है इसके बारे मे।
बाल सफेद होने के कारण
कम उम्र मे बालों को सफ़ेद होने का सबसे बड़ा कारण अनुवांशिकता है। अनुवांशिकता मतलब होता है की जो आपके माता-पिता या पूर्वजो के गुण हो वो आप मे भी हो सकता है, हो सकता हो की आपके माता पिता के बाल कम उम्र मे सफ़ेद होने की सम्भावना हुआ हो अगर ऐसा हुआ हो तो आप मे भी वो गुण आ सकता है और आपके बाल कम उम्र मे ही सफ़ेद होना शरू हो जाये।
[wpdiscuz-feedback id=”2b1bvqtpyy” question=”बाल सफ़ेद होने का कारण ” opened=”0″]बालों का सफ़ेद होने का एक और कारण है की विटामिन और पोषक तत्व की कमी होना, और अपने बालों मे केमिकल शैम्पू, या साबुन लगाने से जिसके कारण कम उम्र मे ही बालों का सफ़ेद होना शरू हो जाता है[/wpdiscuz-feedback] इसलिए हमें अपने बालों को सफ़ेद होने से रोकने के लिए इन सब चीजों से थोड़ा दूर रहना चाहिए। अब चलिए बात करते है अपने बालों को सफ़ेद होने से रोकने के लिए कौन से घरेलू नुस्खे अपनाना चाहिए।
बालों को सफ़ेद होने से कैसे रोके
सफ़ेद बालो का इलाज
आंवला और नारियल का तेल :-
अगर आपके बाल असमय से पहले सफ़ेद होते है तो [wpdiscuz-feedback id=”5j7g9eqjb3″ question=”सफेद बाल काले करने के उपाय” opened=”0″]आपको 2 से 3 pic आंवले और एक कप नारियल का तेल लेना है। उसके बाद आपको आंवला को छोटे-छोटे टुकड़े मे काटकर और उसके बाद नारियल के तेल मे डालकर उसे गैस या चूल्हा पर 15 मिनट तक गरम करें।[/wpdiscuz-feedback] उसके बाद उस तेल को ठंडा होने पर किसी बोतल मे छानकर रख ले । अब उस तेल को प्रतिदिन नहाने से 2 या 3 घंटे पहले अपने बालों मे लगा कर मसाज करें। ऐसा प्रतिदिन करने से आपके बाल सफ़ेद होना या टूटना बंद हो जायेगा।
आंवले मे भरपूर मात्रा मे विटामिन सी पाया जाता है जो इस विटामिन मे मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके बालो को लम्बे समय तक मजबूत बनाये और असमय मे सफ़ेद होने से रोकता है इसके अलावा आंवले का तेल भी बालों को असमय मे सफ़ेद होने से बचाता है।
प्याज और जैतून का तेल :-
बालों को सफ़ेद होने से बचाने के लिए दूसरा तरीका प्याज और जैतून का तेल है। अगर आपके बाल जल्दी सफ़ेद होते है तो आप 2 प्याज के टुकड़े कर के उनका रस निकाल कर थोड़ा सा जैतून के तेल मे मिलाये और उस तेल को अपने बालों मे मसाज करें, ऐसा प्रतिदिन करने से आपके बाल सफ़ेद होना बंद हो जायेंगे। आप दोनों विधि मे से कोई एक विधि अपना सकते है।
वजन बढ़ाने के तरीके घरेलू उपाय, जान कर चौक जायेंगे?
चने खाने के क्या फायदे है, जानकर हैरान हो जाओगे?