चींटी के बारे में रोचक जानकारी- Amazing facts of Ant.

0

Ant – चीटियां

दोस्तों दुनिया में जब भी किसी छोटी जीवों की बात होती है तो चीटियों का नाम जरूर आता है। वैसे तो हम सब चीटियों के बारे में यह सुनते आ रहे हैं कि चीटियां बहुत ज्यादा मेहनती होती है और वें कभी मेहनत करने से पीछे नहीं हटती है लेकिन फिर भी चीटियों के बारे मे ऐसी बहुत सी बातें हैं जिन्हें आप लोग शायद ही जानते होंगे तो आइए आज आज की इस पोस्ट में हम लोग चीटियों के बारे में कुछ रहस्यमई जानकारी के बारे में जानेंगे जिन्हें जानकर आप सभी को हैरानी होगी। चींटी के बारे में रोचक जानकारी- Amazing facts of Ant.

चींटी के बारे में रोचक जानकारी- Amazing facts of Ant.

  •  दुनिया भर में लगभग चीटियों की 12000 प्रजातियां पाई जाती है और एक ही जाति की सारी चीटियां एक जैसी भी नहीं होती है।
  •  चीटियां भले ही आकार में छोटी होती है लेकिन वह अपने शरीर से लगाकर 10 से 40 गुना तक वजन उठाने में सक्षम होता है।
  •  चीटियों की कुछ प्रजातियां जमीन के नीचे ही घर बनाती है जिनके घर में कई कमरे और उन कमरों को जोड़ने के लिए अलग-अलग सुरंगे बनाई होती है। इन सुरंगों को बनाने के लिए चीटियां बहुत सारे मिट्टी को खोद-खोद कर जमीन से बाहर निकालती है।
  •  दुनिया में चीटियों के ऐसी बहुत सी प्रजाति है जो बहुत ही खतरनाक होती है। इन्हीं में से एक चीटियों की प्रजाति का नाम है – बुलेट चींटी, इनका डंक बहुत ही खतरनाक होता है। और और एक खतरनाक चीटियां है लाल चीटियां, ये छोटे-मोटे जानवरों पर हमला करता है। लाल चीटियां अपने अंदर एक फार्मिक एसिड नाम की विष को इंजेक्ट करती है जो मनुष्य के लिए ज्यादा खतरनाक होता है।
  •  चीटियां अपनी एकता के लिए बहुत ज्यादा जानी जाती है चीटियां कभी भी अकेले नहीं रहती वह हमेशा झुंड बनाकर ही रहती है। चीटियों को एक झुंड में लगभग 100 से लेकर लाखो चीटियां तक हो सकती है।
  •  चींटी का शरीर तीन भागों में बटा होता है और इनकी 6 टांगे होती है हालांकि अलग-अलग प्रजातियों की चीटियों में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।
  •  चीटियों द्वारा बनाया गया उनके घर एवं सुरंगों को चीटियों की बस्ती कहा जाता है चीटियों की बस्ती में रानी चींटी जरूर होती है। रानी चींटी उस बस्ती की बड़ी चींटी होती है और यही उसके रानी होने की पहचान होती है।

Amazing facts of Ant.

  •  रानी चींटी कभी भी काम नहीं करती बल्कि वह चुपचाप एक जगह पर पड़ी रहती है इनके बस दो ही काम होते हैं एक आराम करना और दूसरा अंडे देना। जबकि मजदूर चीटियां इन रानी चीटियां के अंडे को उठाकर अलग अलग करते हैं और इनकी देखभाल करती है। मजदूर चीटियां छोटी होती है उनका काम घर बनाना, भोजन लाना और भोजन को इकठ्ठा करना होता है।
  •  चीटियों की कुछ प्रजातियां ऐसी भी है जो पानी में लगभग 24 घंटे तक भी जीवित रह सकते हैं।
  •  आपको जानकर हैरानी होगी कि चीटियों की लगभग 100 प्रजातियां ऐसी भी है जो खेती करती है। खेती में यह चीटियां अनाज नहीं बल्कि कुकुरमुत्ता उगाती है जिसे हम इंग्लिश में मशरूम भी कहते हैं।
  •  रानी चीटियां लगभग 30 साल तक जीवित रह सकती है और उसके लाखों बच्चें होते है जबकि मजदूर चीटियां लगभग1 से 3 साल तक जीवित रह सकता है। चीटियों की बस्ती में एक से ज्यादा रानी चीटियां भी हो सकती है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह चीटियां किस प्रजाति की है।
  • चींटी के कान नहीं होते हैं वह अपने पैरों के माध्यम से जमीन की कंपन को महसूस करने पर समझने का प्रयास करती है।
  •  चीटियों के फेफड़े नहीं होते है उनके शरीर के छोटे-छोटे छिद्रों के द्वारा ऑक्सीजन उनके शरीर में प्रवेश करता है और कार्बन डाइऑक्साइड भी उन्हीं छिद्रों से बाहर निकलता है।

 चीटियों के बारे में रोचक तथ्य – interesting facts about ant 

  •  जब चीटियों की बस्ती में रानी चीटियां की मृत्यु हो जाती है तब वह बस्ती कुछ ही महीनों तक जीवित रहती है। रानी चीटियों को शायद ही कभी बदला जा सकता है क्योंकि उसके जितने प्रजनन करने की क्षमता शायद ही किसी चींटी में हो। मजदूर चीटियों में प्रजनन करने की इतनी क्षमता नहीं होती है।
  •  चिट्टियां एक सर्वाहारी जीव होती है जो लगभग मेरे हुए कीड़े, मरे हुए जानवरों की हिस्से, अनाज, फल, सब्जियां और भी बहुत सी चीज चीटियां खा लेती है लेकिन कुछ चीटियां की प्रजातियां ऐसी भी है जो कुछ गिने-चुने चीजें ही खाती है।
  •  चीटियों के दो पेट होते एक पेट में वह अपने लिए भोजन एकत्रित करते हैं और दूसरे पेट में बाकियों के लिए भोजन एकत्रित करते हैं।
  •  चीटियों के भोजन ढूंढने का तरीका और उनके भोजन को घर तक लाने का तरीका बहुत ही अलग है। जैसे ही किसी चींटी को पता चलता है कि इस जगह पर भोजन रखा हुआ है और तुरंत ही अपने साथी चीटियों को बताने के लिए घर की तरफ निकल पड़ती है। पूरे रास्ते भर में अपने पेट को बीच-बीच में जमीन पर घिस-घिस कर चलती है इसका कारण यह है कि इसके शरीर से निकलने वाले चिपचिपा पदार्थ जमीन पर चिपक जाता है जिससे वह अपने घर से अपने साथी चीटियों को भोजन तक पहुंचने में उसके सभी साथी चीटियों को मदद मिले।

हाथी के बारे में रोचक जानकारी – Amazing Facts of Elephants.

बकरी के बारे में रोचक जानकारी – Amazing facts of Goats.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here