हेलो दोस्तों आज हम लोग जानेंगे एक ऐसी पक्षी के बारे में जिसका नाम है पेंगुइन। पेंगुइन एक नहीं उड़ने वाला पक्षी है जो अंटार्कटिका जैसे ठन्डे देशों में पाया जाता है। यह बहुत ही प्यारे एवं क्यूट पक्षी होते हैं जिनके हरकतें देख कर मन को बहुत ज्यादा प्रसन्नता महसूस होती है। तो आज किस पोस्ट में हम पेंगुइन के बारे में जानेंगे कुछ रोचक बातें जिन्हें शायद ही आप लोग जानते होंगे तो चलिए शुरू करते हैं – पेंगुइन के बारे में रोचक जानकारी – Amazing Facts of Penguins.
पेंगुइन के बारे में रोचक जानकारी – Amazing Facts of Penguins.
- पेंगुइन एक मांसाहारी पक्षी होता जो कि अपना सारा खाना समुद्र से ही प्राप्त करता है। यह मछलियां, केकड़े, झींगे और भी कई ऐसे पानी में रहने वाले जीवो को खा जाते हैं। एक पेंगुइन पानी में डुबकी लगाकर लगभग 30 मछलियां पर एक बार में पकड़ सकती है।
- क्या आपको पता है कि पेंगुइन एक ऐसा पक्षी है जो अपने दिमाग को पूरा इस्तेमाल करते हैं यह अपने शरीर को गर्म रखने के लिए बहुत ही ज्यादा समझदारी से काम लेते हैं। जब तापमान कम हो जाती है और ठंड बढ़ जाता है तब बहुत सारी पेंगुइन मिलकर एक गोला बना लेते है तब उस गोले जो पेंगुइन होता है तो सारे पेंगुइन उसके आसपास चक्कर लगाते हैं। जब एक पेंगुइन उस गोले से बाहर निकलता है तब जाकर दूसरा पेंगुइन उस में प्रवेश करता है। इस तरह करके सभी पेंगुइन ठंड से बचने के लिए अपने शरीर का तापमान सामान्य रखते हैं।
- वैसे तो पेंगुइन एक पक्षी है लेकिन इसके पास पंख नहीं होते है जिस तरह बाकी पक्षियों के पास पंख होते हैं जो उन्हें उड़ने में मदद करते हैं उसी तरह पेंगुइन के पास फ्लिपर होते है जो उन्हें पानी में तैरने में मदद करती है।
- पेंगुइन समुद्र का पानी भी बहुत आसानी से पी सकते हैं इसके शरीर में ऐसी ग्रंथियां पाई जाती है जो समुद्र के पानी को भी फ़िल्टर करके नमक बाहर निकाल देते हैं जिससे वह आसानी से उस पानी को पचा सकते है।
- वैज्ञानिकों को जो पेंगुइन का जीवाश्म मिला था वह लगभग 40 मिलियन वर्ष पहले का था। पेंगुइन बहुत ही पुराने समय से धरती पर रहते आ रहे है। पेंगुइन आमतौर पर इसकी उम्र 15 से 20 साल तक की होती है
Amazing Facts of Penguins.
- पेंगुइन के बारे में यह बातें बहुत ज्यादा हैरानी की है कि वह अपने भोजन के साथ कंकड़ पत्थर भी खा जाते हैं। यह पत्थर उनके भोजन को पीसकर पचाने में मदद करता है। और तो और ये पत्थर पानी के अंदर गोता लगाते हुए पेंगुइन को जरूरी भार प्रदान करते हैं।
- पेंगुइन की देखने की क्षमता जमीन के मुकाबले पानी के अंदर बहुत ही ज्यादा तेज होती है। ऐसा भी माना जाता है कि पेंगुइन धरती पर बहुत कम दूरी तक देख पाते हैं, वह ज्यादा दूर तक एक जगह पर खड़े होकर नहीं देख सकते।
- पेंगुइन के पंख साल में एक बार नष्ट हो जाते हैं नए पंख आने में कुछ हफ्ते का समय लगता है तब तक यह अपना सारा समय बर्फ पर या जमीन पर ही बताते हैं। उस समय यह पानी में नहीं जा सकते क्योंकि यह बिना पंखों के पानी में तैरने में असमर्थ है।
- पेंगुइन बड़े-बड़े झंडू में ही रहना पसंद करते हैं यह अकेला रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते है यह जब भी साथ होते अपने परिवार या समूहों में ही होते हैं। पेंगुइन की झुंड में लगभग 100 से 1000 की संख्या में होती है यही वजह है कि इन की लोकेशन का पता सेटेलाइट द्वारा आसानी से लगाई जा सकती है।
Penguin पेंगुइन के बारे में जानकारी
- पेंगुइन के अंडे का देखभाल नर पेंगुइन के द्वारा किया जाता है और वह तब तक अपने अंडे को छोड़कर नहीं जा सकते तब जब तक कि उसमें बच्चा ना निकले।
- पेंगुइन के नवजात बच्चे पानी में नहीं जा सकते है पेंगुइन के बच्चे जब छोटे होते तो वह वाटरप्रूफ नहीं होते। जब तक कि इसके वाटरप्रूफ पंख पूरी तरह से विकसित ना हो जाते तब तक वह पानी में नहीं जाते है।
- पानी के अंदर पेंगुइन लगभग 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तैर सकते हैं औरत और पेंगुइन लगभग 6 से 8 फीट तक की ऊंची छलांग लगा सकते हैं।
- सभी पेंगुइन अपने विपरीत लिंग के साथ सहवास करते हैं और रहते हैं, हालांकि यह प्रजाति पर भी निर्भर करते है कि वह किसके साथ रहते हैं। पेंगुइन पर रिसर्च करने के बाद यह भी पता चला है कि पेंगुइन के समूहों में gay पेंगुइन भी होते हैं।
- पेंगुइन को बहुत बार बर्फ पर अपने पेट के बल पर फिसलते हुए देखा जाता है, कई बार या एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए भी ऐसा करते हैं। वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि पेंगुइन ऐसा अपने मजे लेने के लिए और अपनी खुशी के लिए करते हैं।
- पेंगुइन दिखने में तो बहुत ही ज्यादा प्यारे पक्षी होते लेकिन चिंता की बात यह है कि इसकी संख्या दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है। पेंगुइन की लगभग कई प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर है।
तोते के बारे में रोचक जानकारी – Amazing facts of Parrots.
बकरी के बारे में रोचक जानकारी – Amazing facts of Goats.