गोपनीयता नीति Hindico.in
हमारे इस ब्लॉग hindico.in के visitors के लिए गोपनीयता बहुत महत्पूर्ण है। हमने इस गोपनीयता नीति visitors को समझाने के लिए विकसित किया है की हम कैसे Data एकत्रित collect कर के उपयोग करते है। हमारा गोपनीय नीति निम्नलिखित है –
- Personal Data एकत्र करने के बाद हम उन जानकारी की पहचान करेंगे जिनके लिए Data, collect की जा रही है।
- जब तक हम किसी सम्बंधित Visitors की सहमति प्राप्त नहीं करेंगे या क़ानून द्वारा आवश्यक नहीं होंगे तब तक उन उद्देश्यों को पूरा करने के उद्देश्य से और संगत उद्देश्य से अन्य संगत उद्देश्य के लिए व्यकितगत जानकारी का उपयोग करेंगे।
- हम केवल उन उद्देश्यों की पूरा करने हेतु आवश्यकता अनुसार Personal Data Information को बनाये रखेंगे।
- हम Act और उचित माध्यमों से और जहाँ उपयुक्त हो Visitors के knowledge या सहमति से Personal Information Collect करेंगे।
- हम Hacking या चोरी के खिलाफ उचित Security सुरक्षा उपायों, साथ ही अनधिकृत पहुंच, प्रकटीकरण, नक़ल उपयोग या संसोधन के द्वारा visitors की जानकारी की रक्षा करेंगे।
- हम Personal Information से सम्बंधित visitors को आसानी से हमारी नीतियों और प्रथाओं के बारे मे जानकारी उपलब्ध करांगे।
- हम इन सिद्धांतों के अनुसार अपने व्यवास को Operat करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि यह Conform सके की Visitors की Person Information की गोपनीयता संरक्षित और सुरक्षित बनायीं रखी जाती है
Cookies
हमारा ब्लॉग Cookies का उपयोग करता हैं। आप Hindico.in की गोपनीयता नीति के साथ अनुबंध में कुकीज़ का उपयोग करने के लिए सहमत हुए।
अधिकांश interactive वेबसाइट Cookies का उपयोग करता हैं ताकि हम प्रत्येक Visitors के लिए उपयोगकर्ता के विवरण को पुनः प्राप्त कर सकें। हमारी वेबसाइट पर आने वाले Visitors के लिए कुछ क्षेत्रों की कार्यक्षमता को सक्षम करने के लिए कुकीज़ का उपयोग हमारी वेबसाइट द्वारा किया जाता है। हम कुछ Affiliate / Advertising भागीदार Cookies का उपयोग भी कर सकते हैं।
Disclaimer
* इस ब्लॉग hindico.in पर जितने भी Post एवं Article, Publish किया गया है उस पर सिर्फ hindico.in का कॉपीराइट है और सिर्फ hindico.in का ही मालिकाना हक़ है।
* hindico.in को पूरा अधिकार है इस वेबसाइट मे कुछ भी बदलाव कर सकते है और साथ ही users की Comment या Message को Delete कर सकते है।
* इस ब्लॉग के Post या Article अश्लील सामग्री के विरुद्ध है, तथा सभी User से अनुरोध की कोई Post या Artical अश्लील टिप्पणियां ना करें।