IMEI आईएमईआई
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे की अपने मोबाइल का आईएमईआई नंबर क्या होता है, आईएमईआई नंबर कैसे निकलते है, आईएमईआई नंबर कैसे चेक करें, Imei नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे
आईएमईआई नंबर क्या है?
IMEI का फुल फॉर्म (International Mobile Equipment Identity) नंबर होता है जैसे हम हिंदी मे अंतराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान नंबर भी कहते है और ये नंबर 15 अंको का होता है। ये IMEI नंबर आज तक और अभी तक मे जितने भी मोबाइल फ़ोन हो चाहे वो कोई भी कंपनी या मॉडल का सभी मोबाइल फ़ोन मे IMEI नंबर होता है। ये नम्बर आपके मोबाइल मे इसलिए लगाया जाता है ताकि इस नंबर मे उस device का सारी इनफार्मेशन save रहता है।
अगर आपका कही मोबाइल चोरी हो जाये या खो जाये तो आप अपने मोबाइल के IMEI नंबर की मदत से अपने मोबाइल फ़ोन का पता लगा सकते है की आपका मोबाइल अभी किस जगह use हो रहा है।
इस iMEI नंबर mobile फ़ोन मे लगा के मोबाइल कम्पनिया बहुत Secure हो चुकी है आप जो मोबाइल Use कर रहे है आपका सारा data और इनफार्मेशन मोबाइल कंपनियाँ के पास रहती है अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन का गलत इस्तेमाल करते है तो कंपनी जब चाहे आपको IMEI के जरिये लोकेशन trace करके आपको पकड़वा मुकदमा चलवा सकती है इसलिए अपने मोबाइल फ़ोन का गलत इस्तेमाल ना करें।
आईएमईआई नंबर कैसे निकलते है
अगर आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर जानना या पता करना चाहते है तो आप अपने Mobile मे *#06# dial करके अपने Mobile फ़ोन का IMEI नंबर जान सकते है। इस IMEI नंबर को लिखकर या save कर के रख ले ताकि अगर कभी आपका Mobile खो या चोरी हो जाये तो आप इस IMEI नंबर के द्वारा पता कर सकते है।
Imei नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे
अगर आपका मोबइल फोन चोरी हो गया और नहीं मिल रहा है तो आप अपने नजदीकी पुलिस station मे जा के FIR करवाकर और उस Mobile का IMEI नंबर का detail देकर आप अपने Mobile phone का पता लगवा सकते है जब आपका Mobile phone लोकेशन ट्रेस कर के मिल जायेगा तब आपको सूचित कर दिया जायेगा इस तरह से आप अपने चोरी हुए Mobile phone को फिर से पा सकते है।
आईएमईआई नंबर से फ़ोन की detail जानें
अगर आप अपने Mobile फ़ोन के detail जानना चाहते है IMEI नंबर के द्वारा से तो आप इस वेबसाइट पर जा के अपने IMEI नंबर डालकर अपने Mobile device के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी पा सकते है। इस वेबसाइट पर आपको अपने Mobile device का Name, Ram, Rom, Device Version, Brand Name, Battery mAh, weight, Device Image ये सभी जानकारी पा सकते है सिर्फ IMEI नंबर इंटर कर के। अगर आपको हमारा post अच्छा लगा हो तो share जरुरत करें।
यूपीआई UPI पिन या नंबर क्या होता है कैसे बनाए?
Google Maps क्या है लोकेशन मे इसका उपयोग कैसे करें?