ट्विटर क्या है
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे ट्विटर अकाउंट के बारे मे आज के समय मे हर कोई twitter कर इस्तेमाल करता है बड़े बड़े politician या actors के ट्वीट पड़ने के लिए या अपने दोस्तों या रिस्तेदार के सम्पर्क मे रहने के लिए हर कोई twitter कर use करता है। ट्विटर के उपयोग
Twitter एक soical media प्लेटफार्म है जो 2006 से चल रही है। इससे एक small blog पोस्ट भी कहते है जहाँ पर आप कम शब्दों मे ट्वीट कर के किसी को जबाब दे सकते है। लोग twitter पर पॉपुलर होने के लिए अपनी followers बड़ाने के लिए दिन रात एक कर देते है ये ऐसा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ आप message, ट्वीट, रीट्वीट करके अपनी एवं दुसरो की लोकप्रियता को बड़ावा मिलता है।
अगर आप भी twitter का use करना चाहते है तो आप playstore से twitter को downlod करके उसका अकाउंट बना कर use कर सकते है। अगर आपको twitter का अकाउंट बनाना नहीं आता है तो आप link पर click कर के जान सकते है इसका अकाउंट कैसे बनाया जाता है। 👉 Twitter क्या है इसका अकाउंट कैसे बनाये
ट्विटर अकाउंट डिलीट कैसे करे
अगर आप twitter अकाउंट use नहीं करते है और यहाँ से अपना अकाउंट delete करना चाहते है और twitter अकाउंट डिलीट करना नहीं आता है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं, आज हम आपको बताएँगे twitter account को हमेशा के delete कैसे किया जाता है। Delete Twitter Account
- सबसे पहले आप अपने Mobile मे twitter एप्लीकेशन मे login हो जाये।
- उसके बाद अपने प्रोफाइल पर click करें वहां निचे आपको Setting and Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आपको setting and privacy के ऑप्शन पर click करना है आपको एक Setting का page खुलेगा।
- उसके बाद आपको first वाली ऑप्शन your account पर click करना है। your account के ऑप्शन पर click करने के बाद आपके सामने your account का एक page खुलेगा
- इस ऑप्शन मे अगर आप सिर्फ अपने ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना चाहते है तो आपको सेकंड वाली ऑप्शन change your password पर click कर के अपना password change कर सकते है।
- अगर आप ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए delete करना चाहते है तो आपको last वाली ऑप्शन Deactivated your account पर click करना है। उसके बाद आपको एक page खुलेगा वहां पर आपको deactivated पर click कर देना है आपका account हमेशा के लिए delete हो जायेगा 30 दिन मे। मगर याद रहे इन 30 दिनों मे आप अपने ट्विटर अकाउंट मे login ना करें नहीं तो आपका account delete नहीं होगा।
Twitter Account delete
Login Twitter account ➡️ Tap Profile ➡️ Setting and Privacy➡️Your Account ➡️ Deactivated your account ➡️Deactivate
Twitter account password change
Login Twitter account ➡️Tap Profile ➡️Setting and Privacy ➡️ Your account ➡️ Change your password
अगर आप सभी को हमारा पोस्ट Twitter अकाउंट से सम्बंधित अच्छा लगा हो तो share और Comment जरूर करें हमें खुशी होंगी धन्यवाद…..।
Instagram का पासवर्ड recover और account delete करें
Twitter क्या है इसका अकाउंट कैसे बनाये
Blogging क्या है और कैसे शरुआत करें पूरी जानकारी फोड़कर ।