नेटवर्क मार्केटिंग क्या है, MLM नेटवर्किंग multilevel marketing क्या है फायदे एवं नुकसान?

0

‎नेटवर्क मार्केटिंग क्या है

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे नेटवर्क मार्केटिंग क्या है यानि MLM मल्टी लेवल मार्केटिंग के बारेे मे ये क्या होता है और कैसे काम करता है।

नेटवर्किंग या नेटवर्क मार्केटिंग जिसे हम इंग्लिश मे MLM भी कहते है।  इसका फुल फॉर्म MLM का multilevel marketing होता है। यह एक कमाई करने का डिजिटल मार्केटिंग का एक जरिया है जिससे आप अगर अच्छी मेहनत करते है तो कुछ सालो मे अच्छी खासी income कर सकते है। नेटवर्क मार्केटिंग को हम direct selling के नाम से भी जानते है। भारत मे इसकी बहुत सारी ऐसी कम्पनिया है जो MLM के जरिये अपना प्रोडक्ट sell करते है। तो चलिए जानते है नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी कंपनियों अपना काम कैसे करता है।

MLM कंपनियाँ अपना मार्केटिंग कैसे करती है

हमारे देश मे ऐसे बहुत से ऐसी बहुत से ऐसी कंपनी जो MLM के द्वारा अपना प्रोडक्ट Direct sell करती है।

Direct selling क्या है :-

 

MLM मे डायरेक्ट selling का मतलब होता है कोई भी प्रोडक्ट को कंपनियाँ अपने Consumer तक डायरेक्ट पहुँचती है। मतलब अगर हम बात करें एक बाजार से ख़रीदे हुए एक प्रोडक्ट के बारे मे तो उस प्रोडक्ट को आप तक पहुंचने मे निचे दिए सभी प्रक्रियाओं से गुज कर तब वो प्रोडक्ट आप तक पहुंचा होगा। ( Manufacture⏩️advertising⏩️Wholesaller⏩️Distributor⏩️Retailers⏩️Customer या Counsmer )

डायरेक्ट selling से उस mlm कंपनी और उनके MLM से जुड़े लोग सभी को फायदा होता है। डायरेक्ट selling से उस कंपनी को एडवरटाइजिंग, wholesaler, distributor, retailer से छुटकारा पाते है और जो पैसा इन सब खर्च करने के बजाय MLM मे यूजर को परसेंट के हिसाब से बाट देते है। इस तरीके को अपना MlM कंपनियों अपना मार्केटिंग करती है इससे उनके users भी ख़ुश होते है।फेसबुक का पासवर्ड रिकवर कैसे करें?

नेटवर्क मार्केटिंग में क्या करना पड़ता है

MLM की बहुत सारी कंपनियाँ है कुछ ऐसे भी MLM कंपनियाँ है जो खाने-पिने की वस्तु और कपड़े नेटवर्किंग के द्वारा प्रोडक्ट सेल करती है इनमे से एक नाम है RCM, Safe shop और बहुत सी ऐसी mlm कंपनियाँ है जो सिर्फ लोगो को Team बनवा कर income कराती है। अगर आप product sell करनी वाली MLM कंपनियाँ से जुड़ते है तो आपको उस कंपनियों के प्रोडक्ट को लोगो तक प्रचार कर के उसमे लोगो को शामिल करा कर अपना एक Network team बना कर कमाई कर सकते है।

अगर आप सिर्फ MLM कंपनियाँ से जुड़ते है बिना product sell करने वाले तो आपको इसमें जुड़ने के कुछ जायदा invest करना होगा इस कंपनी मे जुड़ने के लिए और जाएदा income भी कर सकते है। MLM की सभी कंपनियाँ का एक ही फंडा है की सभी लोग एक दूसरे को जोड़ कर Team खड़ी कर के Income करो।

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे और नुकसान

बहुत से लोगो को लगता है की नेटवर्क मार्केटिंग करना चाइये या नहीं इसके क्या फायदे और नुकसान है चलिए जानते है फिर आप तय कीजिये आपको MLM करना चाहिए या नहीं। 

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे

अगर आप मे काबिलियत है तो आप नेटवर्क मार्केटिंग को join कर के लाखो रूपए कमा सकते है इसके लिए आपको मेहनत करना पड़ेगा। नेटवर्क मार्केटिंग से एक गरीब इंसान भी लखपति बन सकता है बस उस मे बोलने का समझाने का टैलेंट होना चाइये। नेटवर्क मार्केटिंग मे आपको सिर्फ एक money invest करना पड़ता है और आप मेहनत कर के महीने के लाखो रूपये तक कमा सकते है। नेटवर्किंग मार्केटिंग join हो कर अपने निचे लोगो को add करके Team बना अपना खुद का बहुत बड़ा सकते है जिससे आपको काफ़ी जायदा erning होगा।

नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान

MLM मे जुड़ने का सबसे बड़ा नुकसान है शरुआती समय मे बहुत कम या कोई कमाई नहीं होना और समय का Lose होना। अगर कोई व्यक्ति की प्रतिदिन की आमदनी से सिर्फ उनका घर का खर्च भी निकलना मुश्किल होता है और वो व्यक्ति शरुआती मे नेटवर्किंग मार्केटिंग से जुड़ा हो और वो अधिक समय अपना नेटवर्क मार्केटिंग मे देता हो तो उन्हें काफ़ी निराशा होती है क्युकी शरुआत के समय मे नेटवर्क मार्केटिंग से कोई आमदनी भी नहीं होती ऐसे मे उस इंसान को अपना घर खर्च भी देखना पड़ता है। इसलिए अगर कोई भी इंसान नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ा हो तो कम-से -कम समय निकाल कर कड़ी मेहनत करें।

नेटवर्क मार्केटिंग मे कौन से इंसान सफल नहीं हो पाते है

बहुत से ऐसे लोग भी होते है जो नेटवर्क मार्केटिंग मे जुड़ कर कुछ दिनों बाद वो नेटवर्क मार्केटिंग को छोड़ देते है। ऐसा इसलिए होता है की वो इंसान MLM से जुड़ कर वो किसी और काम लग जाते है नेटवर्क मार्केटिंग मे जायदा ध्यान नहीं देते और सोचते है की इससे पैसे नहीं आ रहे है तो इस मे रह कर क्या फायदा वो ऐसा सोचने लगते है की मे नेटवर्क मार्केटिंग मे जुड़ु और पैसे बरसने लगे ऐसे लोग लम्बे समय तक MLM मे टिक नहीं पाते और छोड़ देते है।Google translate एप्लीकेशन कैसे use करें।

इसलिए आप जब भी नेटवर्क मार्केटिंग मे जुड़े उसे part Time job समझ कर और दिन मे जो भी आपको खाली समय मिलता है उस समय मे काफ़ी मेहनत करें। इसके चलते अपना पर्सनल job या काम ना छोड़े।

नेटवर्क मार्केटिंग को करना चाहिए या नहीं

देश मे तेजी से बड़ रही जनसंख्या और बेरोजगारी को देकते हुए इसका समाधान करने सरकार के पास अब Job भी उतनी खाली नहीं की देश के सारे बेरोजगार को job मिल जाये। इसलिए इस बेरोजगार को दूर करने के लिए अब एक ही उपाय है और वो है नेटवर्क मार्केटिंग। सिर्फ इसी के जरिये बेरोजगारी को कम किया जा सकता है और भारत सरकार भी इसपे जायदा जोऱ दे रहे है युवाओं को की लोग नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े और मेहनत कर के अपना आने वालाभविष्य बनाये।

अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग से सम्बंधित हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो share जरूर करें IRCTC क्या है Account Open और Ticket Booking कैसे करें?

BHIM app क्या है इससे पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

Telegram एप्प क्या है इसका Account open और Features क्या है?

Instagram का पासवर्ड recover और account delete करें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here