Youtube पर video uploading कैसे करें
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें, यूट्यूब चैनल कैसे बनाए
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे की यूट्यूब पर video अपलोड कैसे करें आज के समय मे यूट्यूब video uploding मे दुनिया का नंबर one सोसल media site है। आज के समय मे हर कोई popular होना चाहता है social media site पर उन्ही मे से एक social media साइट है youtube. यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ हर रोज लाखो video अपलोड किया जाता है।
हर कोई चाहता है की हम भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पॉपुलर होके पैसे कमायेंगे लेकिन बहुत से ऐसे new users है जिन्हे youtube पर video अपलोड करना नहीं आता है। तो आज हम इस पोस्ट मे बात करेंगे यूट्यूब पर video कैसे अपलोड किया जाता है। यूट्यूब पर video अपलोड करने के दो तरीके है पहला आप अपने mobile phone से यूट्यूब एप्लीकेशन मे enter होके वीडियो अपलोड कर सकते है और दूसरा अपने डेस्कटॉप या laptop से भी video अपलोड कर सकते है।
youtube पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले youtube channel बनाना होगा। youtube channel बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने email id और पासवर्ड से अपने यूट्यूब के account मे login करना होगा तभी आप अपने अपने youtube मे channel बना सकते है।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें
Mobile phone से youtube पर वीडियो uplod करें
- सबसे पहले आप अपने mobile phone मे जा के youtube application को open कर ले उसके बाद अपना email id और पासवर्ड से youtube मे login कर ले ।
- उसके बाद अपने youtube account के profile पर जा के your channel पर क्लिक करें
- उसके बाद आप अपना एक youtube channel का नाम डालकर अपना एक youtube channel create कर ले।
- आप का चैनल create हो जाने बाद आप youtube के home पर जा के निचे plus (+ )बटन पर क्लिक कर के कोई भी video mobile phone से सेलेक्ट कर के Next पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको ऐसा interface आएगा
- Title मे आपको वीडियो का शीर्षक डालना है आपका वीडियो क्या चीज का है।
- Description मे आपको अपने वीडियो के बारे मे 4 से 5 लाइन लिखकर बताने है की आपका वीडियो किस topic पर है.
- Privacy मे आपको तीन option मिलेंगे public, Unlisted, Private। Public ऑप्शन मे आपका वीडियो सभी को दिखाई देगा आपका वीडियो कोई भी सब्सक्राइब देख सकता है। Unlisted ऑप्शन मे आपका वीडियो वही लोग देख पाएंगे जिन्हे आप इस वीडियो का link भेजेंगे। Private ऑप्शन मे आपका वीडियो कोई नहीं देख पायेंगे सिर्फ आप ही देखेंगे।
- Location मे आप अपना वीडियो जिस भी जगह पर छोड़ना चाहते है उस जगह का location select करें।
- उसके बाद ऊपर दिए गए uplod बटन पर क्लिक कर दे आपका वीडियो youtube पर uplod हो जायेगा कुछ समय मे। ये आपकी इंटरनेट speed पर निर्भर करती है।Blogging क्या है और कैसे शरुआत करें पूरी जानकारी फोड़कर ।
Laptop या desktop से youtube मे वीडियो अपलोड कैसे करें
- Laptop या desktop के chrome browser मे www.youtube.com सर्च करें। youtube का homepage खुल जायेगा।
- उसके बाद ऊपर के left साइड मे uplod video के ऑप्शन पर क्लिक करके कोई भी video अपने file से सेलेक्ट कर ले।
- उसके बाद आपके सामने ऐसा interface आएगा
- ऊपर के Detail के मे आप video का tital और description डाले।
- Thumbnail के ऑप्शन मे आप वीडियो का thumbnail create कर के लगा सकते है।
- Playlist मे आप अपलोड कर रहे वीडियो का एक file name दे सकते है।
- Audience ऑप्शन मे आपका वीडियो बच्चे के लिए है तो आप yes it’s made for kids select कर सकते है या आप नहीं भी कर सकते है.
- उसके बाद आप निचे more option मे जा के video मे tag जोर कर next पर क्लिक कर दे।
- Next पर क्लिक करने के बाद आपको video element का ऑप्शन आएगा।
- अगर आप video मे element लगाना चाहते है तो आप लगा सकते है या नहीं तो आप निचे Next पर click कर दे।
- Next पर click करने बाद आपको visibility का ऑप्शन आएगा।
- वहां पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, save for Publish ऑप्शन मे आपको Public ऑप्शन को चुन ले।
- Scheduled ऑप्शन मे आप अपने वीडियो को कब और कितने बजे यूट्यूब पर पोस्ट करना चाहते है वो time सेट कर के निचे save के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। आपका video उस time पर अपलोड हो जायेगा।
तो आप जान गए होंगे youtube पर video कैसे uplod किया जाता है आशा करता हूँ हमारा ये पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को जरूर share करें।
यूट्यूब क्या है इससे आप पैसा कैसे कमाया जाता है?
Google adsence क्या है और इसका अकाउंट कैसे
Instagram क्या है और इसका अकाउंट कैसे बनाये?