यूपीआई (UPI) unified payment interface
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे UPI पिन क्या होता है, UPI कैसे create करते है, यूपीआई आईडी क्या है upi id क्या है, यूपीआई आईडी का मतलब क्या होता है, चलिए जानते है।
अभी का जो समय है वो अब डिजिटल हो गया है। पहले के समय मे अगर किसी को पैसे भेजना हो या उनसे पैसा लेना हो और आप दोनों एक दूसरे से दूर हो तो पैसे भेजनें के लिए आपको अपने नजदीकी bank जाना पड़ता था तब जाके किसी दूर बैठे किसी इंसान को पैसे भेज पाते थे इसके लिए आपको bank मे जाके लाइन लगा कर घंटो परेशान होना पड़ता था और आपका समय बर्बाद होता था इसलिए इन सब परेशानी को दूर करने के लिए goverment ने डिजिटल प्लेटफार्म का रास्ता निकला।
जिससे आप घर बैठे आप अपने mobile phone से ही online money ट्रांसफर, bill payment, mobile recharge सभी सुविधाओं का लाभ अपने एक bank अकाउंट का upi पिन create कर के ले सकते है इन सुवधिओं के लिए अब आपको कही भी कोई दुकान, या bank मे समय बर्बाद कर के लाइन लगाने की कोई जरूरत नहीं बस आप घर बैठे सभी online payment का काम आप खुद भी कर सकते है।Current अकाउंट और saving अकाउंट क्या होता है अंतर जाने और benefit ?
यूपीआई क्या होता है
[wpdiscuz-feedback id=”fcne7tp7zc” question=”Please leave a feedback on this” opened=”0″]UPI का मतलब unified payment interface होता है इसका निर्माण NPCI (National Payment Corporation of india )ने किया है इसका नियंत्रण भारतीय रिजर्ब बैंक करता है। UPI pin का उपयोग fund transfer, bill payement, electricity bill payment, online Money Transfer, Credit card payment, इत्यादि सभी कामों मे इनका उपयोग होता है।[/wpdiscuz-feedback]
यूपीआई पिन क्या होता है
UPI पिन numerical पिन 4 या 6 अंको का होता है जब आप अपने बैंक अकाउंट के लिए Online money transfer ke लिए UPI ID क्रिएट करते है तो आपको अपने बैंक अकाउंट का balance चेक या transfer के लिए आपको 4 या 6 आंको का एक पिन create करना पड़ता है तभी आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर या ट्रांसफर कर सकते है। जब-जब आप किसी को अपने मोबाइल फ़ोन मे google pay, phonepe, Bhim या Paytm एप्लीकेशन के द्वारा online ट्रांसफर या balance चेक करेंगे तब-तब आपको वो 4 या 6 digit का UPI पिन डालना पड़ेगा।पैसे कैसे कमाए 6 तरीके जानने चाहिए तभी आप सफल हो पाएंगे ?
यूपीआई आईडी क्या है
जब आप किसी Online Payement System एप्लीकेशन जैसे Google pay, Phonepe, Bhim, Paytm जैसी एप्लीकेशन मे पहली बार UPI create करते है तो आपको Online backup Transaction के लिए आपको एक UPI create कर के दिया जाता है जिसे हम यूपीआई आईडी कहते है 👉
ऊपर के image ये एक UPI Id है ऐसा ही आपको एक upi id image दिया जायेगा आप इन्हे downlod कर के प्रिंट कर के अपने शॉप मे लगा सकते है। इससे आपको ये फायदे होंगे की जो भी कस्टमर आपके दुकान से सामान लेंगे वो अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये इस id को scan कर के आपको Online payment कर देंगे वो सारा पैसा आपके सीधे बैंक अकाउंट मे चले जायेंगे।एमपीएल MPL गेम एप्लीकेशन क्या है इसका अकाउंट बना कर पैसे कमाए?
यूपीआई का उपयोग कैसे करें
यूपीआई pin का इस्तेमाल अपने smart phone के एप्लीकेशन जैसे Google pay, Phonepe, Paytm, Bhim एप्लीकेशन के जरिये कर सकते है। आप एक ही UPI pin क्रिएट कर के सभी एप्लीकेशन मे Money transfer या bill payement के लिए उपयोग कर सकते है अगर आपके आप एक से अधिक अलग-अलग बैंक अकाउंट है एक ही नंबर पर और आप सभी बैंक अकाउंट को जोड़ना UPI से जोड़ना चाहते है तो आप जोड़ सकते है और सभी अकाउंट का balance chek करने या Online Transfer का आंनद ले सकते है।
यूपीआई आईडी कैसे बनाएं
अगर आप नये है और अभी तक UPI id नहीं create किए है तो चलिए जानते है कैसे UPI id बनाए। सबसे UPI id बनाने के लिए आपके पास 2 चीजे होना आवश्यक है
1. एक Bank Account
2. Mobile Number उस bank account से link किए हुआ
(अगर आपके पास ये दोनों नहीं है तो आप UPI id create नहीं कर सकते )
- UPI id बनाने के लिए आपको सबसे पहले Mobile फ़ोन मे Google pay, Phonepe या Bhim एप्लीकेशन को downlod कर के Open करना पड़ेगा। क्यों यही तीन एप्लीकेशन है तो UPI को support करता है इन तीनो मे से कोई एक downlod कर ले open कर ले।
- अगर आप भीम एप्लीकेशन से Upi id बनाना चाहते है तो आप इस link पर क्लिक करें 👉भीम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं
- Phonepe के द्वारा UPI id बनाने के लिए आप इस link पर क्लिक 👉फोनपे (Phonepe) क्या है?
- Google pay के माध्यम से UPI id create करने के लिए आप इस link पर क्लिक कर के बना सकते है 👉Google pay क्या है अकाउंट कैसे बनाये?
यूपीआई आईडी से कुछ सवाल ?
क्या UPI id से पैसे ट्रांसफर करने पर भुगतान करना पड़ता है क्या
Ans:- आपको upi id पैसे ट्रांसफर या bill भुगतान करने पर कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा ये बिलकुल फ्री है आप चाहो महीने मे कितनी भी transaction या bill payment करो आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।
क्या UPI ID का Secure है
जी हाँ ये बिलकुल secure Id है इनकी सुरक्षा NPCI करती है मगर किसी को अपनी UPI pin ना बताएँ।
अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा laga हो तो शेयर जरूर करें…………….।
Pinterest एप्लीकेशन क्या है और इसका अकाउंट कैसे बनाए?
Email कैसे भेजे, पूरी जानकारी?
Email id या gmail id को delete कैसे करें आसान तरीका?
गूगल डुओ क्या है google duo इसका अकाउंट कैसे बनाए?