सेविंग अकाउंट और करंट क्या होता है?
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे की सेविंग अकाउंट और करंट क्या होता है अंतर जाने और benefit ? Current account और saving account मे अंतर
करेंट अकाउंट क्या है?
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे current account क्या होता है हम जब भी कभी ATM मे पैसे निकलने जाते है तो हमें एक चीज Atm पैसे निकलने वक्त जरूर पूछता है की current account से पैसे निकलना है की saving account से पैसे निकलना है लेकिन हम saving अकाउंट के ऑप्शन पर ही क्लीक करते है लेकिन उसके निचे current account के ऑप्शन पर हम click नहीं करते या फिर ध्यान नहीं देते है आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे Current account होता क्या है। IRCTC क्या है Account Open और Ticket Booking कैसे करें?
Current account को हम हिंदी भाषा मे चालू खाता भी कहते है। current अकाउंट regular transaction के लिए होता है ये अकाउंट उनलोगो के लिए होता है जो Business और day-to-day transaction के लिए involve होते है। Current अकाउंट manually business Organization के द्वारा open किये जाते है। Current अकाउंट मे deposit और withdrew की कोई लिमिट नहीं होती है। बैंक current अकाउंट वाले को उसके account की इतनी use laity देता है इसलिए उन्हें उनके अकाउंट balance मे कोई भी interest नहीं मिलता।
Saving account क्या है
Current account के बारे मे तो हम सब जान गए है की इसकी क्या facilities है अब हम बात करेंगे saving account के बारे मे जो आम तौर पर हम सब का bank अकाउंट खुला है। saving अकाउंट का मतलब है आप जो अपने bank account मे पैसे जमा कर रहे है वो एक save place पर जमा या deposit करने मे आपका help करता है। एक saving अकाउंट पर हमें लगभग 4 से 6% तक intrest मिलता है।BHIM app क्या है इससे पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
हम saving अकाउंट को individualiy या Joint open करा सकते है और जायदातर banks मे आपको saving अकाउंट open रखने के लिए उसमे minimum balance रखना जरुरी होता है। Saving अकाउंट कई प्रकार के होते है जैसे Regular saving account, Sallery saving account, Zero balance saving account, होते है।
अब हम बात करेंगे saving account और current account के कुछ अंतर तो चलिए जानते है।
सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है?
- Saving account लोगों के पैसे save करने लिए increase करता है और current account बिजनेस transaction को निरन्तर करने मे काम आता है।
- अगर आप saving account open करते हो तो आपका bank एक month मे limit transaction ही allow करेगा और वही current account वाले को ऐसी कोई limit नहीं होती transaction की और उसे transaction की कोई चार्ज नहीं कटती।
- Saving account वाले को अपने deposit पर 4 से 6% तक का interest मिल जाता है और current account वाले को कोई भी interest नहीं मिलता उसके deposit पर।
- कई सारे ऐसे bank है जिनके saving account वाले holder अगर अपने account मे minimum balance नहीं रखते है तो उस पर Penalty लगाए जाते है और current account वाले पर भी ये minimum balance का concept होता है पर उस पर high penalty लगाई जाती है।
- Saving account वाले holder उतना ही पैसा withdrew कर सकते है जितना उसके account मे है और current account वाले के अकाउंट मे पैसा नहीं भी होगा तो भी वो जितना मर्जी निकाल सकते है बाद मे उसे high interest के साथ deposit करना पड़ता है।
सेविंग अकाउंट के फायदे
अब हम बात करेने सेविंग अकाउंट के फायदे generality bank अपने सेविंग अकाउंट होल्डर को 3.5% से 4% तक interest देता है मगर कुछ bank 6% से 7% तक भी interest देता है अगर आप उसके हिसाब से अपने अकाउंटे मे minimun balance maintain करते हो। बहुत सारे ऐसे bank है जो अपने saving account holder के साथ medical insurance और life insurance ऑफर करती है।
आप अपने saving bank अकाउंट के साथ online bill payment and रीचार्ज करने की सारी सुविधा मिल जाती है अगर आप financial Market मे ट्रेड या invest करना चाहते है तो आपका saving account होना बहुत जरुरी है। आपको पता है भारत मे Gold सबसे high price मे रहती है अगर आप large balance के साथ saving account holder है तो आपको Gold purchase पर 2 से 5% कर डिस्काउंट भी मिल जाता है। अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो share जरूर करें।
MLM नेटवर्किंग multilevel marketing क्या है फायदे एवं नुकसान?
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए मोबाइल से घर बैठे पूरी जानकारी ?