Phonepe से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें जाने पूरी जानकारी?

0

Phone pe फ़ोन पे

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे फ़ोनपे से रिचार्ज कैसे करते है,  फ़ोन पे से रिचार्ज कैसे करें तो चलिए शरू करते है।

आज के समय मे phonepe एप्लीकेशन हर कोई use करता है ये अभी के इतना trend हो गया है की सभी इसका इस्तेमाल ऑनलाइन रिचार्ज, bill payment और money transfer के लिए करते है लेकिन आज भी ऐसे बहुत से users है जिन्हे phonepe इस्तेमाल करना नहीं आता है तो आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे phonepe एप्लीकेशन से रिचार्ज कैसे करते है तो चलिए जानते है phonepe से मोबाइल रिचार्ज कैसे होता है। Phonepe Download Playstore

फोन पे से रिचार्ज कैसे करते हैं

  • Phone पे से रिचार्ज करने के लिए आप सबसे पहले आप अपने phonepe एप्लीकेशन को open कर ले
  • उसके बाद आपको Phonepe एप्लीकेशन के dashboard पर Recharge & Pay बिल्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस ऑप्शन के जरिये आप Mobile Recharge, DTH का रिचार्ज, Electricity bill पेमेंट, Credit Card का bill पैमेंट, मोबाइल का Postpaid रिचार्ज, LIC का ऑनलाइन पेमेंट, इत्यादि सभी का रिचार्ज एवं bill पेमेंट कर सकते है।
  • अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन का रिचार्ज करने के लिए आप Mobile Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद ऐसा interface आएगा।
  • उसके बाद आप जिस भी मोबाइल नंबर पर Recharge करना चाहते है वो नंबर Select or Enter Mobile Number मे डालकर enter करें। उसके बाद ऐसा Interface आएगा।
  • अब आपको मोबाइल रिचार्ज करने के 3 ऑप्शन दिखाई देगा BHIM UPI, DEBIT CARD, CREDIT CARD. आप इन तीनो ऑप्शन मे किसी एक से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
  • BHIM UPI – अब आप Enter amount के ऑप्शन मे जितने रुपए का रिचार्ज करना चाहते है उतना भरकर निचे Recharge के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। अब आपको अपना फ़ोनपे का UPI पिन मांगेगा उसे डालकर enter कर दे आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा।
  • DEBIT CARD :- अगर आप डेबिट कार्ड के द्वारा मोबाइल Recharge करना चाहते है तो आप Debit card के ऑप्शन पर क्लिक कर के और अपना Debit card का 16 अंको का नंबर, Expiry Months और CVV ऐड करके अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
  • CREDIT CARD :- अगर आप credit card का use करते है और आपके पास Credit card है तो आप CREDIT CARD के ऑप्शन मे जा कर Credit card की details भर कर अपना Mobile Recharge एवं Bill पैमेंट कर सकते

फोनपे (Phonepe) क्या है?

यूपीआई UPI पिन या नंबर क्या होता है कैसे बनाए?

गूगल डुओ क्या है google duo इसका अकाउंट कैसे बनाए?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here