Email Id या google account का Use
hello दोस्तों आज हम बात करेंगे गूगल अकाउंट कैसे बनाये जाते है, google account कितना जरूरी है अभी के दौर मे। सबसे पहले ये जान लेना जरुरी है की google account और email id क्या है। देखा जाय तो google अकाउंट और email id, same होता है।
अगर आज के समय मे आप कोई भी android Mobile यूज़ करते है तो आपको सबसे पहले google आकउंट बनाना जरुरी है नहीं तो आप उसका लाभ नहीं ले सकते जैसे – आप उस मोबाइल मे play story जहाँ से सारी मोबाइल की application download नहीं कर सकेंगे, आप सबसे popular Chrome Browser मे internet नहीं यूज़ कर सकेंगे उसके लिए आप को गूगल अकाउंट या ईमेल id से login करना पड़ेगा।Google pay क्या है अकाउंट कैसे बनाये?
और अभी के समय मे email Id का प्रयोग हरेक क्षेत्र मे होता है जैसे – कोई भी बैंक मे आपका account है तो आपको उनका mini Statement जानने के लिए आपको email Id की जरुरत पड़ेगी। अगर आप कही online Form भर रहे है तो आपको email id की जरुरत होगी नहीं तो आप फॉर्म नहीं भर सकते इस तरह हरेक फील्ड मे आपको email Id की जरूरत पड़ेगी।
गूगल अकाउंट या ईमेल Id कैसे बनाये
तो चलिए शरू करते है Email id या Google Account कैसे बनाते है इसके बनाने के बहुत से तरीके है सारे Step-by-Step निचे दिए गए है –
Step-1 Play Store
आप अपने मोबाइल फ़ोन के playstore को Open करें उसके ऐसा interface आएगा
- CREATED NEW ACCOUNT पर क्लिक करें।
- My Self पर क्लिक करें आपके पास एक फॉर्म खुलेगा
- उसके बाद आप First Name और Last Name अपना डाल के NEXT पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप अपना Birth Dath डाले और अपना Gender चुन कर NEXT पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक Page खुलेगा वहां आपको कुछ New Email id शो होगा आप उनमे से कोई एक जो पसंद हो उसे choose कर ले, नहीं तो आप अगर खुद का बनाना चाहते है तो Create Own Gmail Address पर क्लिक कर के बना सकते है इतना करने के बाद Next पर क्लिक करें।फोनपे (Phonepe) क्या है?
- उसके बाद आपको password Choose करने को कहाँ जायेगा आप एक Strong पासवर्ड, number और letter मिला के डाले पासवर्ड डालने के फिर से वही password दुबारा डाले। उसके बाद Next पर क्लिक करें।
- Next पर क्लिक करने के बाद आपको phone Number जोड़ने को कहाँ जायेगा Revovery के लिए आप अपना फोन नंबर more Option मे जोर सकते है।
- उसके बाद Yes I’m in पर क्लिक कर के Next क्लिक करें उसके बाद
- आपको गूगल के Privacy page आएगा उसके निचे आपको I agree पर क्लिक कर दे। आपका google Account बन के तैयार है आप इसका id और password कही save कर ले या याद कर ले ताकि आपको बाद मे दिक्कत ना हो।
Step-2 गूगल अकाउंट या ईमेल id कैसे बनाये
दूसरा स्टेप आप google मे जा के या chrome browser जा के या इस link –https://myaccount.google.com/?pli=1पर क्लिक कर के same प्रोसीजर step-1 को Follow कर के google account बना सकते है।
यूट्यूब से गूगल अकाउंट बनाये
आप youtube से भी email id या google account बना सकते है। Youtube से google account बनाने के लिए अपने मोबाइल मे Youtube Application Open कर के Sign in बटन पर क्लिक कर के Step-1 को फ़ॉलो कर के अपना खुद का Person Google account बना सकते है।