ईमेल आईडी या जीमेल आईडी को डिलीट कैसे करें आसान तरीका?

0

ईमेल आईडी या जीमेल आईडी को डिलीट कैसे करें।

Hello दोस्तों आज हम बात करेंगे की google अकाउंट या को ईमेल id डिलीट कैसे करते है, ईमेल अकाउंट कैसे डिलीट करें, गूगल अकाउंट कैसे बंद करें, ईमेल id कैसे हटाए तो चलिए जानते है।ईमेल आईडी या जीमेल आईडी को डिलीट कैसे करें आसान तरीका?

ईमेल id होता kya है

अगर अभी के समय मे आप अगर एंड्राइड मोबाइल चला रहे है तो बिना ईमेल id के बिना उस mobile को आप अच्छी तरह से use नहीं कर सकते या मानो तो आप mobile के सारे फीचर्स को अच्छे से enjoy नहीं कर सकते है। आप अपने मोबाइल के जैसे ही open करोगे तो बिना ईमेल id और पासवर्ड से login किये बिना आप उस mobile से कोई एप्लीकेशन प्लेस्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते।

आपके पास google अकाउंट ना हो तो आप कोई भी ऑनलइन एप्लीकेशन को आप use नहीं करते क्योंकी आप कोई भी एप्लीकेशन मे enter करेंगे तो आप को ईमेल id और पासवर्ड से signup karne को कहा जायेगा और ऐसे मे आपके पास ईमेल id या google अकाउंट ना बना हुआ हो to आपको दिक्कत हो सकती है। email id सिर्फ mobile फ़ोन मे ही नहीं हरेक जगह आपको काम आती है इसलिए आपके पास email id होना बहुत जरुरी है

अगर आपके पास  email id नहीं है और आप email id create करना चाहते है तो आप इस link पर click कर के अपना खुद का एक personal email id बना सकते है 👉Google account या email Id कैसे बनाते है? 

 

बहुत से लोग आज भी कंफ्यूज होते है की gamil id, email id और google account होता क्या है। तो आज मे उनलोगो को बता देना चाहता हूँ की ये तीनो एक ही account को कहते है।

या तो आप gmail account बोलो या email account बोलो या google account बोलो ये सभी एक ही अकाउंट को कहा जाता है। 

ईमेल आईडी या जीमेल आईडी को डिलीट कैसे करें आसान तरीका?

  •  Google अकाउंट को delete करने के लिए आप इस link पर click करें Delete Google account 
  • उसके बाद आपको एक page खुलेगा अब आपको scroll करके निचे delete a service or your account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click करें  
  • Delete a service or your account के ऑप्शन पर click करने बाद आपको इस तरह का एक page खुलेगा 👉
  • अब आपको delete your account पर click करना है अब आपको password enter करने को कहा जायेगा
  • आप अपना email का पासवर्ड enter कर के Next पर click कर दे एक page खुलेगा। अब आपको scroll करके निचे जाना है।
  • अब आप ऊपर के दिए गए image मे Yes के दोनों ऑप्शन को tick कर के DELETE ACCOUNT पर click कर दे आपका अकाउंट हमेशा के लिए delete हो जायेगा।

ईमेल अकाउंट कैसे डिलीट करें

  • ➡️Login Google Account
  • ➡️Data & personalization
  • ➡️Download, delete, or make a plan for your data
  • ➡️Delete a service or your account
  • ➡️Delete your account
  • ➡️ Enter password
  • ➡️DELETE ACCOUNT

उम्मीद करता हूँ की आपको यह हमारा पोस्ट email account को डिलीट कैसे करें से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छा लगा हो, अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को share जरूर करें।

Instagram का पासवर्ड recover और account delete करें

फोनपे (Phonepe) क्या है?

फेसबुक अकाउंट delete करना सीखे?

फेसबुक अकाउंट delete करना सीखे?

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here