IP Address आईपी एड्रेस
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे की आईपी एड्रेस क्या होता है, IP Address क्या है, आईपी एड्रेस का क्या काम है, आईपी एड्रेस कैसे पता करें। आज हम इन सब के बारे मे जानेंगे।
आईपी एड्रेस क्या होता है
[wpdiscuz-feedback id=”c08rxab5qj” question=”आईपी एड्रेस क्या होता है ” opened=”0″]IP address का फुल फॉर्म या मतलब “इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस ( internet protocol address ) होता है ये एक प्रकार का address होता है जो किसी भी data को एक स्थान से दूसरे स्थान तक किसी Device के जरिये transfer या ले जाया करता है।[/wpdiscuz-feedback] हरेक मोबाइल device या लैपटॉप या डेस्कटॉप device का IP address अलग-अलग होता है जो device जिस भी स्थान पर रहेगा वो इंटरनेट प्रोटोकॉल address के द्वारा अपने जगह का Location बताएगा। आईपी एड्रेस को आईपी नंबर के नाम से भी जाना जाता है।
आईपी एड्रेस का क्या काम है।
[wpdiscuz-feedback id=”c5okhg1n76″ question=”आईपी एड्रेस का क्या काम है ” opened=”0″]अगर किसी एक device से दूसरे device मे data भेजते है तो वो IP address ही उस data को पहुंचाने मे मदत करता है। मान लीजिये अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपने दोस्तों के मोबाइल या कंप्यूटर मे calling, message या कोई data भेजते है तो वो एक दूसरे के device के Ip address कनेक्ट हो के data पंहुचा एवं आता है।[/wpdiscuz-feedback]
अगर आप offline data भेजते है अपने device से दूसरे device मे तो Mobile Number के नेटवर्क के द्वारा उस device का Ip address कनेक्ट हो के data आता एवं जाता है। अगर आप Online data भेजते है अपने device से दूसरे device मे तो इंटरनेट सर्वर के द्वारा एक दूसरे का IP address कनेक्ट हो के data ट्रांसफर एवं आता जाता है।BHIM app क्या है इससे पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
आईपी एड्रेस कैसे पता करें
हरेक Mobile एवं कंप्यूटर device का Ip एड्रेस अलग- अलग होता है अगर आप अपने device का Ip एड्रेस पता नहीं है तो चलिए जानते है कैसे पता करते है अपने device का IP address.
मोबाइल फ़ोन का Ip address कैसे जानें
- [wpdiscuz-feedback id=”5667yqwe0h” question=”मोबाइल का आईपी एड्रेस कैसे जानें ” opened=”0″]
- Setting
⬇️
- About Phone
⬇️
- Status
⬇️
- IP Address
[/wpdiscuz-feedback]
अपने Mobile का ip address जानने के लिए आप setting के ऑप्शन पर जा के About Phone पर क्लिक करके उसके बाद Status के ऑप्शन पर जा के अपने Mobile Phone का ip address जान सकते है।
दूसरा तरीका :- अगर आप अपने Mobile या कप्यूटर का IP address जानना चाहते है तो Chrome browser मे जा के What is My IP लिखकर search करें या नहीं तो आप Link पर जा के भी अपने Device का IP address पता कर सकते है।
Computer का IP address कैसे जानें
[wpdiscuz-feedback id=”wtbeopdk7g” question=”आईपी एड्रेस कैसे जानें ” opened=”0″]टाइप Window + R ➡️ टाइप cmd ➡️ Enter ➡️ टाइप ipconfig ➡️ Enter [/wpdiscuz-feedback]
आईपी एड्रेस कितने प्रकार के होते है
देखा जाये तो [wpdiscuz-feedback id=”nz5ckinut6″ question=”Please leave a feedback on this” opened=”0″]IP address मूल रूप से दो प्रकार के होते है – 1. Private IP Address, 2. Public IP address. [/wpdiscuz-feedback]
Private IP address
प्राइवेट IP एड्रेस वो होता है जो किसी दो device के बिच मे वायरलेस या केबल के जरिये एक दूसरे से कनेक्ट होता है जिसका इस्तेमाल हम local area मे हम एक दूसरे से संपर्क या Communication के लिए करते है।प्राइवेट आईपी एड्रेस का इस्तेमाल इंटरनेट सर्वर मे नहीं होता है।
Public IP address
पब्लिक ip एड्रेस का इस्तेमाल इंटरनेट के जरिये एक दूसरे से संपर्क या कम्युनिकेशन के लिए करते है अगर आप अपने device के साथ अपने friend की device के साथ एक दूसरे से संपर्क मे है तो आप दोनों का IP एड्रेस same ही होगा क्युकी ये Public ip एड्रेस है और ये IP एड्रेस इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड ISP के द्वारा संचारित किया जाता है अगर आप अपनी device का Public IP एड्रेस जानना चाहते है तो ऊपर दिए गए what is My IP पर क्लिक कर के जान सकते है। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो share जरूर करें। IMEI नंबर क्या होता है अपने Mobile का IMEI नंबर कैसे पता करें?
मॉल91एप्प Mall91 क्या है इससे earning पैसे कैसे कमाए?