Pan Card पैन कार्ड
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे पैन कार्ड के बारे मे की पैन कार्ड क्या होता है, पैन कार्ड के फायदे, पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है, पैन कार्ड के उपयोग, पैन कार्ड फुल फॉर्म ये इन सब बातो पर हम आज चर्चा करेंगे
पैन कार्ड क्या है
Pan card इसका फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है। ये एक प्रकार का ID card यानि पहचान पत्र होता जिसे भारत सरकार के आयकर विभाग( Income Tax Department ) के द्वारा जारी किया जाता है इसमें आपकी सारी Name, address, Date of birth की सारी detail होती है ये बिलकुल आधार कार्ड के जैसा ही होता है। Pan card मे भी एक Number आधार कार्ड के ही जैसा होता है लेकिन आधार कार्ड मे 12 digit का Numerical नंबर होता है और Pan card मे Alphabetical और Numerical मिक्स होता है। पैन कार्ड के नंबर मे ही आपका पैन कार्ड का सारा detail रहता है।
पैन कार्ड क्यों बनाया जाता है?
Pan कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा भारत के नागरिकों के लिए बनवाया जाता है ताकि कोई भी भारत का नागरिक का अगर वार्षिक आय 2,50000rs से अधिक हो तो उसे भारत सरकार को Tax देना पड़ेगा और जो कोई भी नागरिक भारत सरकार को Tax देती है उनकी सारी detail पैन कार्ड मे save रहती है इसलिए अगर आप ढाई लाख से अधिक आमदनी करते है तो आपको Pan card बनवाना बहुत जरुरी है।
पैन कार्ड के उपयोग और फायदे
अभी के समय मे भारत सरकार ने Pan card को बहुत अधिक मान्यता दे दी है Pan कार्ड बनवाना हरेक इंसान के लिए अब जरुरी हो गया है। अगर आपके पास Pan card नहीं है तो आप बैंक मे अकाउंट नहीं खुलवा सकते है अगर खुलेगी भी तो छोटे-मोटे ग्रमीण बैंको मे, National बैंको मे आपको ख़ाता खुलवाने के लिए आपको Pan card जरुरी है। अगर आप New कार या गाड़ी या किसी की संपत्ति खरीदना चाहते है तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होंगी।
अगर आपके पैन card नहीं है तो आप अपने बैंक अकाउंट से एक बार मे 50000 rs से निचे ही withdrew करवा सकते है अगर आपको 50000 या उससे अधिक पैसे निकलवाना चाहते है तो आपके पास Pan card होना बहुत जरुरी है। अगर आप पासपोर्ट या Credit card बनवा रहे है तो आपको वहां भी pan card की आवश्यकता होती है। अगर आप कही भी किसी भी फील्ड मे 5000 rs से अधिक ऑनलाइन जरिये शॉपिंग, या ट्रैवलिंग या होटल बुकिंग करते है तो आपको वहां भी Pan card की आवश्यकता होती है। इसलिए आपको Pan card बनवाना बहुत जरुरी है नहीं तो आप ऊपर दिए गए कोई भी सुविधाओ का लाभ नहीं ले पाएंगे।
पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है
पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी CSC (common service center ) ग्राहक सेवा केंद्र मे जा कर 2 photo और एक आधार कार्ड की कॉपी का ज़ेरॉक्स और पैन का शुल्क देकर Online करवा दे उसके बाद आपका Pan card बनकर आपके Post Office के द्वारा 90 दिनों के अंदर आप तक पहुंच जायेगा।
फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं?
👉https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/index.html?lang=eng
अगर आप free मे Pan card बनवाना चाहते है तो आप इस वेबसाइट पर जा के Get New Pan के ऑप्शन पर क्लिक करके और अपने आधार card और Mobile की detail भर कर तुरंत सॉफ्ट कॉपी Pan card डाउनलोड कर सकते है। और आप बाद मे pan कार्ड का शुल्क दे कर Post Office के द्वारा Pan Card की hard copy यानि Id माँगा सकते है। Pan card एक ही बार बनता है दुबारा नहीं अगर आप इस वेबसाइट से Pan card तुरंत बना कर डाउनलोड करते है और आप किसी CSC मे जा कर pan card के लिए अप्लाई करते है तो अप्लाई नहीं होगा। इसलिए आप जहाँ से भी Pan card बनवाये एक ही जगह से बनवाये। अगर आपको हमारा post अच्छा लगा हो तो share जरूर कर दे?
आधार कार्ड क्या है कैसे बनाए, आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करें ?
Pin कोड क्या होता है पिन कोड कैसे पता करें?
यूपीआई UPI पिन या नंबर क्या होता है कैसे बनाए?