स्नैपचैट एप्प क्या है snapchat का अकाउंट कैसे बनाए?

0

Snapchat स्नैपचैट

हैल्लो दोस्तों आपलोगो ने स्नैपचैट के बारे मे तो जरूर सुना होगा, आज हम जानेंगे Snapchat Application के बारे मे की स्नैपचैट क्या है, स्नैपचैट कौन से देश का एप्प है, स्नैपचैट चैट डाउनलोड कैसे करें, स्नैपचैट का अकाउंट कैसे बनाए, snapchat App  Features, तो चलिए जानते है।

स्नैपचैट क्या है

[wpdiscuz-feedback id=”bt7kvjh0rt” question=”स्नैपचैट क्या है” opened=”1″]Snapchat एक Social Media प्लेटफार्म है जिसके जरिये आप Photo, Images एंड Message भेज सकते है। स्नैपचैट यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन भी provide करता है जहाँ से आप इस एप्लीकेशन को प्लेस्टोर से डाउनलोड करके use कर सकते है। स्नैपचैट चैट एप्लीकेशन पर आप अपने photo एवं Status short Video पर emoji लगा कर share एवं upload कर सकते है।[/wpdiscuz-feedback] यह बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन स्नैपचैट की सबसे अधिक लोकप्रियता United Kingdom एवं Uinted State मे है।

स्नैपचैट एप्लीकेशन की मदत से आप अपने Friend एवं Relative को add करके उससे chatting एवं अपनी Photo या Status share कर सकते है, इस एप्लीकेशन की सबसे मजेदार Feature यह है की आप अपने दोस्तों या Relative से जो भी chatting या Message के द्वारा बात करते है वो अपने आप इस एप्लीकेशन मे delete हो जाते है। स्नैपचैट Image sharing एवं Chatting मे सबसे पॉपुलर social media एप्लीकेशन है इसकी Popularity इतनी है की इसके यूजर पूरी दुनिया मे है और इस एप्लीकेशन की प्लेस्टोर पर 1बिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड हो चुकी है।

स्नैपचैट कौन से देश का एप्प है

[wpdiscuz-feedback id=”he6u08ee4d” question=”स्नैपचैट एप्प का निर्माण कब हुआ ” opened=”1″]इस स्नैपचैट Application का निर्माण 8 जुलाई 2011 को इस एप्लीकेशन के Android और IOS version मे किया गया था।[/wpdiscuz-feedback][wpdiscuz-feedback id=”lcne36swgy” question=”स्नैपचैट कौन से देश का एप्प है” opened=”1″][wpdiscuz-feedback id=”ifgdmp1jve” question=”स्नैपचैट एप्प के निर्माता कौन है ” opened=”1″]स्नैपचैट United State देश की एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के निर्माता इवान स्पीगल, बॉबी मुर्फी, और रेगी ब्राउन है[/wpdiscuz-feedback][/wpdiscuz-feedback]।

स्नैपचैट एप्प डाउनलोड कैसे करें

Snapchat App Downlod

अगर आप भी Snapchat एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहते है तो इस एप्लीकेशन को पहले अपने Phone मे install करना होगा। इस एप्लीकेशन को Downlod करने के लिए सबसे पहले आप अपने Android Mobile Phone के Playstore मे जा कर Snapchat Search करके Downlod कर सकते है या नहीं तो आप इस Link से भी Direct प्लेस्टोरे से  Downlod कर सकते है 👉Download Snapchat 

स्नैपचैट का अकाउंट कैसे बनाए

अगर आप snapchat एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिए है और आपको इसका अकाउंट बनाना नहीं आता है तो चलिए आज हम जानेंगे स्नैपचैट का अकाउंट कैसे बनाए

How to Create Snapchat Account

  • सबसे पहले आप अपने Mobile मे Snapchat Application को डाउनलोड करके Open कर ले।
  • उसके बाद आप Sign Up के Option पर Click करें। What’s your name? का एक Page ओपन होगा।
  • अब आप अपना First Name और Last Name के ऑप्शन मे अपना नाम डालकर Continue के ऑप्शन पर click करें।
  • उसके बाद आपको Birth Day सेलेक्ट करना होगा, आप अपना Date Of Birth भर के Continue पर click करें। एक Username का Page Open होगा और आपका स्नैपचैट अकाउंट का Username Create हो के आ जायेगा।
  • अगर आप अपना Username बदलना चाहते है तो Change my username के ऑप्शन पर click कर के change कर सकते है। उसके बाद आप निचे Continue पर Click करें आपके सामने Set a password का Page Open होगा।…….
  • अब आप अपना एक Strong Password डालकर Continue पर Click करें (आप अपना पासवर्ड याद रखे )। अब आपके सामने Whats Your Mobile Number का एक Page Open होगा।
  • आप अपना Mobile Number डालकर Continued पर क्लिक करें। उसके बाद आपके Number पर एक OTP आएगा, OTP डालकर अपना Number Verify कर ले। अब आपके सामने एक ऐसा Page Open होगा👇
  • अब आप Continue या ऊपर मे Skip के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। अब आपका Snapchat का अकाउंट Open हो चूका है आप कभी भी अपनी Username और पासवर्ड से login करके स्नैपचैट एप्लीकेशन को Use कर सकते है एवं Photo एवं Video बना कर शेयर एवं अपने Friends से chatting कर सकते है।

Snapchat फीचर्स

  • अगर आप स्नैपचैट एप्लीकेशन का use करते है और अगर आप किसी अपने दोस्तों या किसी को भी message करते है तो आपका Message 24 घंटे के लिए मान्य रहता है उसके बाद आपका message 24 घंटे होने के बाद ऑटोमेटिक delete हो जाता है। इसलिए अगर कोई भी आपके Friends Snapchat के जरिये आपको Message करता है तो आप 24 घंटे के अंदर उनको रिप्लाई दे।
  • आप स्नैपचैट एप्लीकेशन पर 10 second से अधिक का Video बना कर अपलोड नहीं कर सकते।
  • Snapchat app मे Video chatting की भी सुविधा avalibal है।
  • स्नैपचैट एप्लीकेशन पर आप अगर किसी को भी चैटिंग के जरिये Video, Image भेजते तो आपका Friends इसे 10 second तक ही देख पायेगा उसके बाद डिलीट हो जायेगा।
  • Snapchat app मे Video या image मे आपको बहुत सारे Funny emoji लगा कर Video बना कर शेयर कर सकते है।
  • स्नैपचैट एप्लीकेशन मे आपको एक Map का भी feature दिया गया है जिससे आप किसी भी दुनिया के किसी भी स्थान पर क्लिक करके उस जगह का Live video देख सकते है।

अगर आपको स्नैपचैट से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छा लगा लगा हो तो शेयर जरूर करें…..।

भीम एप्प Bhim app क्या है इससे पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

बल्लेबाज़ी (Ballebaazi) एप्प क्या है इसका अकाउंट कैसे बनाए?

ज़ूम एप्प क्या है Zoom App का अकाउंट कैसे बनाए?

एमपीएल गेम MPL एप्लीकेशन क्या है इसका अकाउंट बना कर पैसे कमाए?

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here